तेजप्रताप यादव के दही-चूड़ा भोज का वीडियो वायरल: सिंगर को रोका, कहा- वल्गर नहीं; भगवान का भजन गाओ
तेजप्रताप यादव के मकर संक्रांति दही-चूड़ा भोज का एक वीडियो वायरल हुआ है। इसमें तेजप्रताप मंच पर एक महिला सिंगर को 'वल्गर' गाने गाने से रोकते और भजन गा ...और पढ़ें
स्मार्ट व्यू- पूरी खबर, कम शब्दों में
डिजिटल डेस्क, पटना। राष्ट्रीय जनता दल के नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मकर संक्रांति के मौके पर दही-चूड़ा भोज का आयोजन किया। यह आयोजन राजनीतिक और सांस्कृतिक दोनों कारणों से चर्चा में रहा। भोज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें तेजप्रताप यादव मंच पर गाना गा रही महिला सिंगर को टोकते और डांटते नजर आ रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया तक बहस छिड़ गई है।
स्टेज पर गाना रोकते दिखे तेजप्रताप यादव
दरअसल, दही-चूड़ा भोज के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया था। स्टेज पर एक महिला सिंगर गीत प्रस्तुत कर रही थी।
इसी दौरान तेजप्रताप यादव मंच के पास पहुंचे और गाना रोकने को कहा। वीडियो में वह कहते सुनाई दे रहे हैं कि यहां वल्गर गाना नहीं चलेगा। उन्होंने सिंगर को हिदायत दी कि पूजा-पाठ और भगवान से जुड़े भजन गाए जाएं।
'खाली यादव जी वाला गाना मत गाओ'
वीडियो में तेजप्रताप यादव यह भी कहते दिख रहे हैं कि “खाली यादव जी वाला गाना गा रही हो, बंद करो ये सब।” इसके बाद वह सिंगर से कृष्ण भगवान का भजन गाने को कहते हैं।
उनका कहना था कि मंच पर बार-बार अश्लील और वल्गर गाने गाए जा रहे हैं, जो ऐसे धार्मिक और पारंपरिक आयोजन के अनुरूप नहीं हैं। यह पूरा घटनाक्रम कैमरे में कैद हो गया और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
लालू प्रसाद की मौजूदगी ने बढ़ाई सियासी चर्चा
तेजप्रताप यादव के इस दही-चूड़ा भोज में उनके पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव भी शामिल हुए। पार्टी और घर से निकाले जाने के बाद यह पहला मौका था, जब लालू प्रसाद और तेजप्रताप एक सार्वजनिक कार्यक्रम में साथ नजर आए।
लालू की मौजूदगी के बाद राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा तेज हो गई कि पिता और बेटे के बीच चल रही नाराजगी अब कम हो रही है।
एक दिन पहले राबड़ी आवास जाकर दिया था न्योता
बताया जाता है कि इस भोज से एक दिन पहले तेजप्रताप यादव राबड़ी आवास पहुंचे थे, जहां उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद, मां राबड़ी देवी और भाई तेजस्वी यादव को कार्यक्रम का न्योता दिया था।
इस दौरान उनके मामा प्रभुनाथ यादव, साधु यादव और विधायक चेतन आनंद भी मौजूद थे। यह मुलाकात भी राजनीतिक रूप से काफी अहम मानी जा रही है।
तेजस्वी की गैरहाजिरी भी बनी चर्चा का विषय
हालांकि दही-चूड़ा भोज में उपमुख्यमंत्री विजय सिन्हा की मौजूदगी ने सबको चौंकाया, लेकिन नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कार्यक्रम में शामिल नहीं हुए। उनकी गैरहाजिरी को लेकर भी कई तरह के राजनीतिक कयास लगाए जा रहे हैं।
कुल मिलाकर, तेजप्रताप यादव का यह दही-चूड़ा भोज परंपरा, वीडियो वायरल होने और पारिवारिक समीकरणों के कारण बिहार की राजनीति में चर्चा का बड़ा केंद्र बना हुआ है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।