Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'चीट करने वाला चाहिए या...', तेजस्वी बोले- अभी नहीं करेंगे नई घोषणाएं; कानू समाज को लेकर कही ये बात

    Updated: Sun, 31 Aug 2025 10:24 PM (IST)

    राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर घोषणाओं की नकल करने का आरोप लगाया। उन्होंने कानू महारैली में कानू समाज को विधानसभा चुनाव में उचित भागीदारी देने का आश्वासन दिया। तेजस्वी ने वैश्य समाज को राजद द्वारा दिए गए सम्मान का उल्लेख किया और वर्तमान सरकार पर निष्क्रियता का आरोप लगाया। उन्होंने युवा नेतृत्व को बिहार के विकास के लिए आवश्यक बताया।

    Hero Image
    तेजस्वी यादव अब चुनावी अधिसूचना जारी होने पर ही करेंगे नई घोषणाएं। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार सरकार पर अपनी घोषणाओं के नकल का आरोप लगाते हुए राजद नेता तेजस्वी यादव ने रविवार को कहा कि अब वे कोई भी नई घोषणा चुनाव की अधिसूचना जारी होने के बाद ही करेंगे।

    इस सरकार के पास कोई विजन नहीं और वह राजद की घोषणाओं का नकल कर रही। श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में आयोजित कानू महारैली में उपस्थित लोगों से संवाद के अंदाज में तेजस्वी ने कहा कि अब यह आपको तय करना है कि डुप्लीकेट और चीट करने वाला चाहिए या ओरिजनल सीएम।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी के साथ उन्होंने विधानसभा चुनाव में कानू समाज को उचित भागीदारी दिए जाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बनने पर बोर्ड-आयोग में भी प्रतिनिधित्व दिया जाएगा।

    वैश्य समाज को राजद ने दिया हमेशा सम्मान

    तेजस्वी ने कहा कि वैश्य समाज को राजद ने हमेशा सम्मान दिया है, जबकि भाजपा ने ठगा है। रामचंद्र पूर्वे इसी समाज से हैं, जो नौ वर्ष तक राजद के प्रदेश अध्यक्ष रहे। राज्यसभा में पार्टी के नेता प्रेम गुप्ता भी इसी समाज से हैं।

    इस सरकार में वैश्य समाज सुरक्षित नहीं। घर-दुकान में घुसकर हमला किया जा रहा है। सरकार अचेत अवस्था में है। 20 वर्ष पुरानी इस खटारा सरकार को बदलने का समय आ गया है। हमने माई-बहिन योजना में पांच वर्ष में डेढ़ लाख देने की बात कही तो नीतीश सरकार ने दो लाख देने की घोषणा कर दी।

    हालांकि, हमने अभी थोड़ी ही घोषणाएं की हैं। आगे बहुत कुछ है। एक बार मौका मिला तो हम बिहार को आगे ले जाएंगे। पीएम या तो विदेश में या चुनाव वाले राज्य में दिखते हैं। इसी के साथ उन्होंने वोट के अधिकार को छीने जाने का आरोप लगाया।

    युवा नेतृत्व ही बिहार कर सकता है विकास

    राजद के प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि युवा नेतृत्व ही बिहार का विकास कर सकता है और इसके लिए तेजस्वी से बेहतर कोई दूसरा चेहरा नहीं।

    भरत प्रसाद कानू की अध्यक्षता में आयोजित इस महारैली में तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। आयोजन मेंं माया गुप्ता, मंजू साव, दिलीप गुप्ता, एसएन प्रसाद, कृष्णा साव की सक्रिय सहभागिता रही।

    comedy show banner
    comedy show banner