Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'संजय यादव जितना मेहनत किया हम जानते हैं', बचाव में उतरे तेजस्वी यादव

    Updated: Thu, 20 Nov 2025 02:00 AM (IST)

    तेजस्वी यादव ने संजय यादव का बचाव करते हुए कहा कि वे उनकी मेहनत से परिचित हैं। उन्होंने संजय यादव के योगदान की सराहना की और उनके समर्थन में बात की। तेजस्वी ने संजय यादव के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया।

    Hero Image

    संंजय यादव के बचाव में उतरे तेजस्वी यादव

    डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में राजद के बेहद निराशाजनक प्रदर्शन के बाद सोमवार को नवनिर्वाचित विधायक और उम्मीदवारों के साथ बैठक हुई।

    इस बैठक में राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी प्रसाद भी मौजूद रहे, जहां उन्होंने अपने विश्वस्त सहयोगी और राज्यसभा सांसद संजय यादव का बचाव किया। यह बैठक विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव के आधिकारिक आवास 1, पोलो रोड पर हुई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दरअसल, पार्टी को 243 सीटों में से सिर्फ 25 पर जीत मिली है, जिसके बाद संजय यादव पर समर्थकों के साथ-साथ रोहिणी आचार्य की भी नाराजगी सामने आई है, जिसको लेकर बैठक के दौरान बाहर मौजूद कुछ राजद कार्यकर्ताओं ने संजय यादव के खिलाफ नारे लगाए और मांग की कि उन्हें हरियाणा वापस भेज दिया जाए।

    संजय के बचाव में उतरे तेजस्वी यादव

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तेजस्वी ने संजय यादव के योगदान की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के लिए जो मेहनत की है, उसे दूसरे लोग नहीं जानते हैं। उन्होंने जितनी मेहनत की है वो हम जानते हैं। इस बैठक में संजय यादव भी मौजूद थे।

    यह भी पढ़ें- Nawada News: डेढ़ साल बीते, विधवा महिला को अब तक नहीं मिली आर्थिक सहायता

    यह भी पढ़ें- Begusarai News: दो-दो बार शिलान्यास, फिर भी नहीं बनी; 5 साल बाद भी अधर में लटकी ₹91 लाख की ग्रामीण सड़क

    यह भी पढ़ें- सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का असर: दिल्ली-मुंबई की फ्लाइटें फुल, किराया रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा