प्रगति यात्रा में घोषित 137 पथ निर्माण की योजनाओं में 90 की निविदा प्रक्रिया पूरी
पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं को ले एक समीक्षा बैठक भी की। पथ निर्माण ...और पढ़ें

राज्य ब्यूरो, पटना। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी प्रगति यात्रा के दौरान जिन 137 पथ निर्माण की योजनाओं की घोषणा की थी, उनमें 90 की निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। शेष योजनाओं की निविदा प्रक्रिया भी चल रही। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने सोमवार को इस आशय की जानकारी दी। उन्होंने प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं को ले एक समीक्षा बैठक भी की। पथ निर्माण मंत्री ने समीक्षा बैठक में प्रगति योजना से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली। बैठक में पथ निर्माण विभाग के सचिव संदीप आर पूदुलकट्टी एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य में वहां की सड़क प्रदेश की प्रगति को दर्शाती है। प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नेतृत्व में बिहार इस दिशा में तेजी से बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा के दौरान शिलान्यास किए गए योजनाओं पर विस्तृत चर्चा की गयी। प्रगति यात्रा में शामिल 137 योजनाओं में से करीब 90 योजनाओं की निविदा की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। इसके साथ ही करीब 20 योजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण का कार्य पूर्ण हो गया है। अब आगे की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं, अन्य योजनाओं की बात करें तो वो निष्पादन प्रक्रिया के अंतिम चरण में है।
पथ निर्माण मंत्री ने अधिकारियों को निविदा प्रक्रिया में तेजी से कार्य करने का निर्देश दिया। इस दौरान भूमि अधिग्रहण, योजनाओं की गुणवत्ता एवं जिन योजनाओं में समय सीमा को लेकर समस्या आ रही उसकी भी विस्तृत जानकारी ली गयी।
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि पथ निर्माण विभाग में योजनाओं का आकार काफी बड़ा है, इसलिए विभाग को काफी जिम्मेदारी के साथ काम करना पड़ता है। हम लोग हर योजनाओं की लगातार मानिटरिंग और फालोअप कर रहे हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।