Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    दो पक्षों में हुई फायरिग में तीन जख्मी, 49 पर नामजद प्राथमिकी

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 25 Feb 2022 01:39 AM (IST)

    मनेर थाना क्षेत्र के सुअरमरवा के चौरासी गांव में बच्चों को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान चली गोली से तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी सभी को मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टर आसिफ ने उचित इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया जहां संजय की हालत नाजुक बताई जाती है।

    Hero Image
    दो पक्षों में हुई फायरिग में तीन जख्मी, 49 पर नामजद प्राथमिकी

    पटना। मनेर थाना क्षेत्र के सुअरमरवा के चौरासी गांव में बच्चों को लेकर उत्पन्न विवाद में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान चली गोली से तीन लोग जख्मी हो गए। जख्मी सभी को मनेर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से डाक्टर आसिफ ने उचित इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां संजय की हालत नाजुक बताई जाती है। संजय के बयान पर 27 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज की गई है। वहीं दूसरे पक्ष के राजा मोहन राय ने 22 लोगों पर हथियार के बल पर मारपीट करने एवं छिनतई का मामला दर्ज कराया है। जानकारी के अनुसार चौरासी गांव में गुरुवार की सुबह उप मुखिया संत कुमार एवं संजय राय के परिवार के बच्चों के बीच विवाद हुआ था। विवाद को लेकर दोनों पक्ष में झड़प हुई। हालांकि इस बीच पंचायत के कुछ लोग जुटकर मामला को शांत कराना चाहा। मगर दोपहर बाद ही दोनों पक्ष एक बार फिर भीड़ गए और जमकर नारेबाजी लाठी-डंडे चले इस बीच फायरिग हुई। फायरिग में संजय राय, राहुल व धर्मेंद्र यादव गोली लगने से घायल हैं। डाक्टर ने संजय को 14 छर्रे लगने की बात कही। सभी को उचित इलाज के लिए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है। मामले को लेकर तनाव है। इधर सूचना पर मनेर पुलिस जांच के लिए पहुंची। वही दबी जुबान ऐसी चर्चा है कि मामला छेड़खानी के विवाद को लेकर हुआ है। इधर इस बाबत पूछे जाने पर प्रभारी थानाध्यक्ष शशि रंजन ने बताया कि दोनों पक्ष से प्राथमिकी हेतु आवेदन आए हैं, लेकिन किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। मामले को शांत कराने के लिए वहां पुलिस को कैंप कर दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें