Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: बिहटा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान दो छात्राएं गिरीं, एक की मौत और दूसरी घायल

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:00 AM (IST)

    बिहटा रेलवे स्टेशन पर पटना जाने के दौरान ट्रेन में चढ़ते समय दो छात्राएं गिर गईं। एक छात्रा सलोनी कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरी मुस्कान कुमारी घायल हो गई। दोनों बीए थर्ड ईयर की छात्राएं थीं और पटना में अपनी फुआ के घर जा रही थीं। जीआरपी मामले की जांच कर रही है।

    Hero Image
    बिहटा स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ने के दौरान दो छात्राएं गिरीं, एक की मौत, दूसरी घायल

    संवाद सूत्र, बिहटा। दानापुर रेल मंडल के बिहटा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को पटना जाने के दौरान ट्रेन पर चढ़ने की कोशिश कर रही एक छात्रा अचानक गिर पड़ी। उसकी सहेली, जो उसे बचाने के लिए दौड़ी, वह भी ट्रेन की चपेट में आ गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना के बाद आसपास के यात्रियों और जीआरपी ने दोनों घायल छात्राओं को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने एक छात्रा को मृत घोषित कर दिया, जबकि दूसरी का इलाज जारी है।

    मृतक छात्रा की पहचान बिक्रम के रानीतालाब थाना क्षेत्र के बेरर गांव निवासी गोधन पंडित की पुत्री सलोनी कुमारी (19 वर्ष) के रूप में हुई है, जबकि घायल छात्रा मुस्कान कुमारी (19 वर्ष) बिक्रम के दतियाना निवासी अशोक मिस्त्री की पुत्री है। घटना की सूचना मिलते ही स्वजनों में कोहराम मच गया।

    जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए दानापुर अस्पताल भेजा, जबकि घायल का इलाज प्रारंभ कर दिया गया है। बताया जाता है कि दोनों छात्राएं बीए थर्ड ईयर की छात्रा थीं। सलोनी अपनी सहेली मुस्कान के साथ पटना में रह रही अपनी फुआ के घर से कागजात लाने निकली थीं।

    बिहटा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के दौरान सलोनी प्लेटफार्म से गिर गई और मुस्कान उसे बचाने का प्रयास कर रही थी, लेकिन तब तक ट्रेन चल चुकी थी। सलोनी की मौके पर ही मौत हो गई।

    comedy show banner
    comedy show banner