बाढ़ में सड़क हादसे में युवक की मौत, पोस्टमार्टम को लेकर मचा बवाल
बाढ़ के अकबरपुर गांव में एक सड़क दुर्घटना में 19 वर्षीय युवक की दुखद मौत हो गई। मृतक मोहम्मद खुलशांत हुसैन एक प्रसिद्ध मोटरसाइकिल मैकेनिक के पुत्र थे। घटना तब घटी जब उनकी मोटरसाइकिल सड़क किनारे पड़े तार से टकरा गई। घटना के बाद गांव में शोक का माहौल है और पुलिस पोस्टमार्टम कराने का प्रयास कर रही है जिसका परिजन विरोध कर रहे हैं।

संवाद सहयोगी, बाढ़। बाढ़ थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में सोमवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 19 वर्षीय युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान इलाके के प्रसिद्ध मोटरसाइकिल मैकेनिक मोहम्मद हसमत के इकलौते पुत्र मोहम्मद खुलशांत हुसैन के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि खुलशांत अपनी मोटरसाइकिल से जा रहा था, तभी वह सड़क किनारे रखे एक तार के टुकड़े से टकरा गया। इस हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की खबर मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जुट गई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।