Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vaibhav Suryavanshi: इंग्लैंड दौरे पर बिहार के वैभव, राज्य के लिए गौरव की बात; टीम में और कौन-कौन?

    Updated: Thu, 22 May 2025 08:01 PM (IST)

    बिहार के युवा बल्लेबाज वैभव का भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ है जिससे पूरे राज्य में खुशी की लहर है। बिहार क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने इसे बिहार के लिए गर्व का क्षण बताया है। वैभव इंग्लैंड दौरे के लिए बेंगलुरु से रवाना होंगे जहाँ वे विभिन्न मैच खेलेंगे। उन्होंने हाल ही में आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन किया था जिससे उन्हें यह मौका मिला है।

    Hero Image
    इंग्लैंड दौरे पर बिहार के वैभव, राज्य के लिए गौरव की बात

    जागरण संवाददाता, पटना। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय अंडर 19 क्रिकेट टीम में प्रदेश के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी का चयन होने पर बिहार क्रिकेट संघ (बीसीए) के अध्यक्ष राकेश तिवारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा है कि यह पूरे बिहार के लिए अत्यंत गर्व का क्षण है। वैभव गुरुवार को पटना एयरपोर्ट से बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेंगलुरु में कैंप के बाद वे इंग्लैंड के लिए रवाना होंगे। इंग्लैंड में 24 जून से 23 जुलाई तक मैच होगा। इसमें एक 50 ओवर का वार्म अप मैच, पांच एकदिवसीय और दो मल्टी डे मैच होना है। भारतीय अंडर 19 टीम का चयन गुरुवार को जूनियर क्रिकेट कमेटी द्वारा किया गया।

    बिहार के 14 वर्षीय सूर्यवंशी ने हाल के दिनें में इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए सात मैचों में 206.56 की स्ट्राइक रेट से 252 रन बनाकर पूरे देश का ध्यान आकर्षित किया।बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने कहा कि बिहार क्रिकेट संघ को उनकी इस उपलब्धि पर गहरी प्रसन्नता और गर्व है।

    बीसीए उनके क्रिकेटीय सफर में निरंतर सहयोग करता रहेगा। वैभव की मेहनत और समर्पण प्रशंसनीय है, और हमें पूरा विश्वास है कि वे आने वाले वर्षों में भारतीय क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक पहुंचाएंगे। अभी उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आना बाकी है। 2024 में वैभव आईपीएल के इतिहास में सबसे कम उम्र में खरीदे गए खिलाड़ी बने थे।

    जब राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें 1.1 करोड़ में अनुबंधित किया। उसी वर्ष उन्होंने विजय हज़ारे ट्राफी 2024-25 में बिहार के लिए पदार्पण करते हुए बड़ौदा के खिलाफ 42 गेंदों में 71 रन बनाए और लिस्ट-ए क्रिकेट में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी बन गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी उनका प्रभाव उल्लेखनीय रहा है।

    चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के विरुद्ध एक युवा टेस्ट मैच में उन्होंने मात्र 58 गेंदों में शतक लगाकर भारत की ओर से सबसे तेज़ अंडर-19 टेस्ट सेंचुरी का रिकार्ड अपने नाम किया। इसके अतिरिक्त, एसीसी अंडर-19 एशिया कप में भारत की फाइनल तक की यात्रा में भी वैभव की दो प्रभावी अर्धशतकीय पारियों ने अहम भूमिका निभाई।

    अंडर 19 की टीम:

    आयुष माथरे (कप्तान), वैभव सूर्यवंशी, विहान मल्होत्रा, मौल्यराजसिंह चावड़ा, राहुल कुमार, अभियगन कुंडू (उपकप्तान एवं विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर. एस. अम्बरीश, कनिष्क चौहान, खिलन पटेल, हेनिल पटेल, युधाजीत गुहा, प्रणव राघवेंद्र, मोहम्मद इनआन, आदित्य राणा और अनमोलजीत सिंह।