Bihar: 17 लाख कैश, 20 लाख के गहने; निगरानी की रेड में एक और इंजीनियर की काली कमाई उजागर
पटना के मोकामा में ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता नागेन्द्र कुमार के ठिकानों पर निगरानी ब्यूरो ने छापेमारी की। छापेमारी में 17 लाख से अधिक नगद लाखों के गहने और जमीन के कागजात बरामद हुए। इंजीनियर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है जो उनकी ज्ञात आय से 125 प्रतिशत ज्यादा है। उन पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप है।

राज्य ब्यूरो, पटना। ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल मोकामा के सहायक अभियंता नागेन्द्र कुमार के ठिकानों पर शुक्रवार की देर शाम शुरू हुई निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की छापेमारी शनिवार को पूरी हो गई है।
तलाशी के दौरान नागेन्द्र कुमार के आवास से 17 लाख 60 हजार नगद, 19 लाख 22 हजार के सोने के गहने, 47 हजार रुपये के चांदी के आभूषण और चार जमीन के मूल डीड मिले हैं।
इसके अलावा सात विभिन्न बैंकों की पासबुक, एक भवन निर्माण से संबंधित एकरारनामा, एक जमीन के वय बयाना का कागजात और भारतीय जीवन बीमा में निवेश के से जुड़ी पांच रसीद बरामद की गई है। वहीं, तीन वाहन बरामद हुए हैं, जिनमें हुंडई व मारुति की कारें और टीवीएस मोटरसाइकिल शामिल हैं।
निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने सहायक अभियंता के पटना, मोकामा और गयाजी के आवास एवं कार्यालय पर छापेमारी की थी।
इसमें पटना में उत्तरी श्रीकृष्णापुरी, बोरिंग रोड स्थित स्नेह प्लाजा अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 4बी के किराये के मकान और गया में इनके चंदौती थाना अंतर्गत गांव कुजाप में भी दबिश दी गई।
आय से अधिक संपत्ति का मामला
प्राथमिक जांच में इंजीनियर के विरुद्ध 73 लाख 32 हजार रुपये आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है, जो इनकी कुल ज्ञात आय से करीब 125 प्रतिशत अधिक है।
सहायक अभियंता नागेन्द्र कुमार पर आरोप है कि इन्होंने अपने पद का दुरुपयोग कर अवैध संपत्ति अर्जित की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।