Patna News: बिहटा में दो पक्षों के बीच खूनी खेल, महिला की पीट-पीटकर हत्या; मुखिया से नाली को लेकर था विवाद
बिहटा में नाली को लेकर विवाद में एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। पीड़ित परिवार ने गांव के मुखिया समेत चार-पांच लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। ...और पढ़ें

बिहटा (पटना), जागरण संवाददाता। पटना के बिहटा में एक बार फिर दो पक्षों के बीच खूनी खेल देखने को मिला है। थाना क्षेत्र की श्रीचंदपुर पंचायत के बेंचू टोला में मंगलवार की देर रात 10 बजे नाली विवाद में दो पक्षों के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई। इसमें एक महिला की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। वहीं, आधा दर्जन लोग जख्मी हैं। पुलिस पर भी लापरवाही का आरोप लगा है।
घटना की सूचना पर पहुंची नेउरा ओपी की पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद महिला के शव को अपने कब्जे में ले लिया। हत्या से आक्रोशित स्वजनों का आरोप है कि पुलिस घंटों मूकदर्शक बनी। लोगों के बीच विवाद से पुलिस ने किनारा कर लिया। यदि पुलिस सक्रिय रहती तो महिला की जान बच सकती थी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।