Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भवानीपुर नगर पंचायत में अतिक्रमण हटाने की रफ्तार तेज, 10 दिसंबर के बाद चलेगा बुलडोजर

    Updated: Mon, 08 Dec 2025 02:17 PM (IST)

    भवानीपुर नगर पंचायत को अतिक्रमण मुक्त बनाने के लिए प्रशासन सख्त हो गया है। एसएच-65 के किनारे 40 फीट क्षेत्र को चिह्नित किया गया है, जहां अतिक्रमण पाया ...और पढ़ें

    Hero Image

    प्रस्तुतिक के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, भवानीपुर (पूर्णिया)। नगर पंचायत क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बनाने के मिशन में प्रशासन ने सख्त रुख अपना लिया है।

    एसडीएम अनुपम के निर्देश पर कार्यपालक पदाधिकारी कशिश कुमारी के नेतृत्व में एसएच-65 किनारे व्यापक मापी अभियान चलाया गया।

    राजस्व कर्मी धीरेंद्र कुमार की उपस्थिति में अंचल अमीन ने सड़क के दोनों ओर जमीन की विधिवत मापी की। मापी के दौरान सड़क के दोनों तरफ कुल 40 फीट क्षेत्र को चिह्नित किया गया और जहां-जहां अतिक्रमण पाया गया, वहां लाल निशान लगा दिए गए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई जगह सड़क किनारे अवैध निर्माण और कब्जे की पुष्टि होने पर प्रशासन ने इसे हटाने की तैयारी तेज कर दी है। प्रशासन ने अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी देते हुए स्पष्ट कहा है कि 10 तारीख तक स्वयं अतिक्रमण हटा लें, अन्यथा 11 तारीख को बुल्डोजर चलाकर कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।

    अधिकारियों ने दो टूक कहा कि बार-बार चेतावनी के बावजूद कब्जा नहीं हटाने वालों पर कड़ी कार्रवाई तय है। अभियान की शुरुआत के बाद नगर पंचायत क्षेत्र में हलचल देखी जा रही है।

    वहीं, प्रशासन का कहना है कि सड़क चौड़ीकरण, सुरक्षित आवागमन और सुचारु यातायात व्यवस्था के लिए अतिक्रमण हटाना जरूरी है।

    प्रशासन ने लोगों से सहयोग की अपील की है, ताकि क्षेत्र में विकास कार्य निर्बाध रूप से आगे बढ़ सके।