Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    NEET-UG 2024 फर्जीवाड़ा मामले में CBI ने दर्ज किया नया केस, 8 'मुन्ना भाइयों' की लिस्ट जारी

    NEET-UG 2024 फर्जीवाड़ा मामले में CBI ने पूर्णिया में आठ मुन्ना भाइयों के खिलाफ फर्जीवाड़ा जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप में नया मामला दर्ज किया है। सीबीआई ने पिछले वर्ष 23 जून 2024 को इस मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज की थी। NEET-UG 2024 फर्जीवाड़ा मामले में एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्रिंसिपल ने चार फर्जी उम्मीदवारों के विरुद्ध शिकायत की थी।

    By Sunil Raj Edited By: Piyush Pandey Updated: Thu, 16 Jan 2025 03:13 PM (IST)
    Hero Image
    NEET-UG 2024 फर्जीवाड़ा मामले में CBI ने दर्ज किया नया केस. (सांकेतिक फोटो)

    राज्य ब्यूरो, जागरण, पटना। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने पूर्णिया में NEET-UG 2024 परीक्षा में फर्जीवाड़े के आरोप में एक नया मामला दर्ज किया है। सीबीआई की प्राथमिकी के अनुसार चार ऐसे अभ्यर्थी थे, जिनकी जगह पर दूसरे परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। प्राथमिकी में आठ लोगों के खिलाफ फर्जीवाड़ा, जालसाजी और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    CBI ने 23 जून 2024 को दर्ज की थी पहली प्राथमिकी

    नीट-यूजी पेपर लीक मामले की जांच प्रारंभ में बिहार पुलिस, इसके बाद आर्थिक अपराध इकाई ने की। जांच में रोज हो रहे नए उद्भेदन के बाद केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपी थी। सीबीआई ने पिछले वर्ष 23 जून को इस मामले में पहली प्राथमिकी दर्ज की थी।

    एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल पूर्णिया के प्रिंसिपल ने चार फर्जी उम्मीदवारों के विरुद्ध शिकायत की थी। प्रिंसिपल द्वारा दी गई शिकायत में कहा गया था कि 5 मई को आयोजित इस प्रतिष्ठित मेडिकल प्रवेश परीक्षा में चार फर्जी उम्मीदवारों ने असली उम्मीदवारों की जगह परीक्षा दी।

    8 मुन्ना भाइयों पर मामला हुआ दर्ज

    प्राथमिकी के अनुसार, भोजपुर के नीतीश कुमार ने मुजफ्फरपुर के आशीष कुमार के स्थान पर, जालौर राजस्थान के कमलेश कुमार ने सिवान के धीरज प्रकाश की जगह, बेगूसराय के सौरभ कुमार ने सीतामढ़ी के तथागत कुमार, जबकि सीतामढ़ी के मयंक चौधरी ने मुजफ्फरपुर के दीपक कुमार सिंह की जगह परीक्षा दी थी।

    इस शिकायत के बाद सीबीआई ने उपर्युक्त सभी आठ आरोपितों के खिलाफ फर्जीवाड़ा, धोखाधड़ी और जालसाजी के आरोप में मामला दर्ज किया है।

    5 मई को हुई थी NEET-UG 2024 परीक्षा

    बता दें कि नीट यूजी परीक्षा का आयोजन राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA ) द्वारा एमबीबीएस, बीडीएस और आयुष के साथ ही अन्य मेडिकल पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए किया गया था। यह परीक्षा 5 मई 2024 को हुई थी।

    इस परीक्षा के लिए 571 शहरों में 4750 केंद्र बनाए गए थे। इनमें 14 विदेशी केंद्र भी शामिल थे। बता दें कि इस परीक्षा में 23 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे।