Bihar News: नकली कीटनाशक व हार्पिक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड, 11000 पाउच और 1500 बोतलें सहित कई सामान बरामद
शुक्रवार को पूर्णिया की व्यवसायिक मंडी बिरौली बाजार में बायर कंपनी पर छापेमारी हुई। यहां नकली कीटनाशक दवाई बनाने के साथ-साथ शौचालय की सफाई के लिए नकली हार्पिक बनाया जाता था। मौके से कंपनी के प्रतिनिधि कृषि पदाधिकारियों एवं पुलिस के साथ छापामारी कर कीटनाशक दवा के साथ-साथ हार्पिक के 1500 डब्बे और केमिकल के 11000 पाउच बरामद किए गए हैं।

संवाद सूत्र, पूर्णिया। व्यवसायिक मंडी बिरौली बाजार में शुक्रवार को बायर कंपनी की नकली कीटनाशक दवा बनाने के साथ-साथ शौचालय सफाई के लिए नकली हार्पिक बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है।
मौके पर कंपनी के प्रतिनिधि कृषि पदाधिकारियों एवं पुलिस के साथ दुकान में छापामारी कर कीटनाशक दवा के साथ-साथ हार्पिक के डब्बे एवं केमिकल सहित पाउच को बरामद किया गया है। इसको लेकर बायर कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह ने थाना में मामला दर्ज कराया है।
यह है पूरा मामला
इस संबंध में बायर कंपनी के प्रतिनिधि रंजीत कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिरौली बाजार के रेडियो आदि ठीक करनेवाले मो. शकील आलम पिता सफिर आलम के यहां बायर कंपनी की नकली दवाएं बनाई जा रही हैं। उन्होंने इसके लिए लगातार चार माह से इस बात की रेकी की।
ऐसा होता था कि बंद घर में मो. शकील आलम के परिवार ही इस कार्य में जूटे थे। जब उन्हें पक्की खबर मिल गई कि ऐसा कुछ हो रहा है, उन्होंने तुरंत इस बात की सूचना जिला कृषि पदाधिकारी को दी।
जिला कृषि पदाधिकारी ने तत्काल इसके लिए जिला पौधा संरक्षण पदाधिकारी, अनुमंडल कृषि पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी की टीम बनाई तथा छापेमारी का आदेश दिया।
पुलिस ने दुकान पर मारा छापा
वे लोग तुरंत रूपौली पुलिस की सहायता से बिरौली बाजार स्थित मो. शकील आलम के घर से लगे उनकी दुकान पर छापा मारा। दुकान खुली हुई थी, परंतु वहां एक भी आदमी नहीं था। दुकान में बायर कंपनी के नकली नेटिवो दवा की एक सौ ग्राम की 11000 भरे हुए पाउच तथा लगभग 800 खाली रेपर मिले।
तीन बोरी में लगभग 75 किलो लूज पावडर, एक शील करनेवाली मशीन, दो सौ एमएल का 1500 हार्पिक की भरी हुई बोतल, इसके अलावा 24-24 पीस वाला हार्पिक के डब्बे पर चिपकानेवाला 280 सीट, जो 6720 पीस के रूप में था। एक गैलन में भरा हुआ लगभग 25 लीटर केमिकल भी बरामद हुआ है।
ये सामान किया गया बरामद
इसके अलावा पी एंड जी कंपनी का हेड एंड सोल्डर शैपू का 180 पीस पाउच बरामद किया गया है। इन सभी सामानों को जब्त करके लाया गया है तथा मामला दर्ज कराया गया है। मकान मालिक द्वारा अपने को निर्दोष बताते हुए एक व्यक्ति का मोबाइल नंबर दिया गया है, जो दुकान भाड़ा पर लिया था तथा इस कार्य को करता था। परंतु वह नंबर लग नहीं रहा है।
जिला कृषि पदाधिकारी के निर्देश पर टीम ने छापामारी की तथा अनेक कंपनियों की नकली दवा एवं अन्य सामग्रियां बरामद हुई हैं। इस संबंध में मामला दर्ज किया गया है।-राघव प्रसाद, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, रूपौली
ये भी पढे़ं-
दूसरी शादी का विरोध करने पर हैवान बना पिता, गला दबाकर 15 साल की बेटी की ले ली जान
Bihar Crime News: समस्तीपुर में छात्र नेता समेत 3 को गोलियों से भूना, एक की मौके पर मौत

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।