Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्णिया में पीएम मोदी करेंगे 45000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, सम्राट चौधरी ने दी जानकारी

    Updated: Wed, 10 Sep 2025 06:23 PM (IST)

    उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया में एयरपोर्ट का उद्घाटन करेंगे और शीशाबाड़ी में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान 45 हजार करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास होगा। पूर्णिया एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनाया जाएगा जिससे कनेक्टिविटी और रोजगार को बढ़ावा मिलेगा। पीएम पीरपैंती में पावर प्रोजेक्ट का भी उद्घाटन करेंगे।

    Hero Image
    पूर्णिया में पीएम मोदी करेंगे 45000 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास, सम्राट चौधरी ने दी जानकारी

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। आगामी 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने पूर्णिया आएंगे। इस दौरान पीएम शीशाबाड़ी स्थित एसएसबी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे, जहां वे लगभग 45 हजार करोड़ की योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उक्त बातें डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने बुधवार को पूर्णिया में कही। वे पूर्णिया एयरपोर्ट और पीएम के प्रस्तावित सभा स्थल का जायजा लेने पूर्णिया पहुंचे थे।

    इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का रनवे बिहार में सबसे अधिक लंबा है। आने वाले दिनों में यह एयरपोर्ट अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों उन्होंने केंद्रीय सिविल एविएसन मंत्री से मिलकर इस संबंध में बात की है। यहां नाइट विजन के साथ अन्य आधुनिक उपकरण की व्यवस्था और जमीन अधिग्रहण का काम एयरपोट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा शुरू कर दिया गया है।

    इस एयरपोर्ट से न सिर्फ पूर्णिया बल्कि बंगला, बांग्लादेश व नेपाल की सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ भागलपुर, खगड़िया, कोशी, सीमांचल के लोगों की कनेक्टेविटी बढ़ेगी। जिससे यहां इंडस्ट्री, रोजगार आदि के क्षेत्र को गति मिलेगी। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार लगातार विकास के पथ पर अग्रसर है।

    उन्होंने कहा कि पीएम पिछली बार भी जब बिहार के दौरे पर आए थे यहां के विकास के लिए विभिन्न योजनाओं के लिए लगभग डेढ़ लाख करोड़ की राशि प्रदान की थी। इससे उद्योग और रोजगार के क्षेत्र में प्रगति आई है। वहीं अब 15 को पीएम एक बार फिर बिहार के पूर्णिया आ रहे हैं। इस बार भी इस क्षेत्र के विकास की महत्वपूर्ण योजना कोशी-मेची लिंक परियोजना सहित पावर सेक्टर व अन्य करीब 40-45 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे।

    सम्राट ने बताया क पीएम पीरपैंती में बने करीब 25 हजार करोड़ की पावर प्रोजेक्ट का उद्घाटन भी करेंगे। उक्त योजनाओं के शिलान्यास व उद्घाटन से पूर्णिया और बिहार के संपूर्ण विकास को गति मिलेगी।

    उन्होंने कहा कि पूर्णिया में पीएम की सभा ऐतिहासिक होगी। इसके लिए यहां व्यापक पैमाने पर साफ-सफाई के साथ ट्रैफिक व्यवस्था की जा रही है। इससे पूर्व उपमुख्यमंत्री ने पीएम के आगमन को लेकर एयरपोर्ट का जायजा लिया। इसके बाद उन्होंने शीशाबाड़ी में प्रस्तावित सभास्थल पर चल रही तैयारी का भी निरीक्षण किया।

    उन्होंने वरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर तैयारी की जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को पीएम की सुरक्षा व सभा में आने वाले लोगों की सहुलियत के लिए व्यापक तैयारी का निर्देश दिया। इस दौरान उप मुख्यमंत्री के साथ विधायक विजय खेमका, कृष्ण कुमार, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, प्रमंडलीय आयुक्त राजेश कुमार, डीआइजी पीके मंडल, डीएम अंशुल कुमार, एसपी स्वीटी सेहरावत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।