Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnea Airport: जल्द ही अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बनेगा पूर्णिया, पीएम मोदी के दौरे से पहले ललन सिंह का बड़ा दावा

    Updated: Sat, 13 Sep 2025 08:25 AM (IST)

    जदयू नेता ललन सिंह ने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डा अंतर्राष्ट्रीय स्तर का बनेगा जिसका रनवे पटना से भी लंबा है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री मोदी की सभा में सीमांचल और बिहार के विकास की नींव रखी जाएगी। पीएम पूर्णिया से 40 हजार करोड़ की योजनाओं का शुभारंभ करेंगे जिससे क्षेत्र का विकास होगा।

    Hero Image
    जल्द ही इंटरनेशनल हवाई अड़डा बनेगा पूर्णिया: ललन सिंह

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। केंद्रीय मंत्री सह जदयू के वरिष्ठ नेता ललन सिंह ने कहा कि पूर्णिया हवाई अड्डा भविष्य का इंटरनेशनल हवाई अड्डा बनेगा। यहां का रनवे पटना एयरपोर्ट के रनवे से भी सात सौ मीटर लंबा है। यह एक बड़ी संभावनाओं का आधार है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने यह भी दावा किया कि पूर्णिया में 15 सितंबर को आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा कई मायनों में ऐतिहासिक होगी। उस दिन यहां विकसित सीमांचल व कोसी के साथ-साथ विकसित बिहार की नींव रखी जाएगी।

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के सिलसिले में पूर्णिया प्रवास पर मौजूद केंद्रीय मंत्री शुक्रवार को बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह के शहर स्थिति आवास पर पत्रकारों से बात कर रहे थे। उनके साथ जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल व मंत्री लेशी सिंह भी मौजूद थी।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री का पूर्णिया दौरान विकास के लिहाज से खास है। वे यहां हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे। हवाई सेवा की शुरुआत से इस इलाके के औद्योगिकरण का रास्ता साफ हो जाएगा। उसी दिन यहां से पटना के लिए वंदे मातरम एक्सप्रेस का परिचालन भी आरंभ हो जाएगा।

    इसी तरह पूर्णिया-पटना एक्सप्रेस वे से इस इलाके के विकास को नए पंख लग जाएंगे। कोसी-मेंची लिंक नहर इस इलाके की कृषि विकास में मील का पत्थर साबित होगा।

    उन्हाेंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में बिहार विकसित बिहार के पथ पर अग्रसर हो चुका है। प्रधानमंत्री पूर्णिया से लगभग 40 हजार करोड़ की योजनाओं की शुरुआत करेंगे।

    इसके अलावा उन्होंने एक सवाल के जवाब में राजद नेता व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव पर भी खूब तंज कसा। उन्होंने कहा कि राजद की सरकार में यह सोच रही कि अगर विकास होगा तो फिर लोग उन्हें वोट नहीं देंगे। इधर निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव द्वारा हवाई सेवा का श्रेय लिए जाने पर भी उन्होंने कहा कि उनके सांसद चुने जाने को महज एक-सवा साल हुए हैं।

    उन्हें यह पता नहीं है कि लंबे समय से इसकी कवायद केंद्र व राज्य सरकार द्वारा की जा रही थी। इसके लिए चार बार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद पूर्णिया आ चुके हैं।

    हवाई सेवा की शुरुआत से बदल जाएगी इलाके की तस्वीर

    जनता दल यू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह सांसद संजय कुमार झा ने कहा कि पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत न केवल पूर्णिया बल्कि पूरे इलाके लिए एक सुखद संकेत है। यहां के रनवे पर हर बड़ा से बड़ा जहाज उतर सकता है। ऐसे में इस क्षेत्र में अब विकास की नयी धूम शुरू होगी।

    उन्होंने कहा कि दरभंगा से हवाई सेवा की शुरुआत का असर अब इलाके में दिख रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अगुवाई में अब बिहार नयी उड़ान भर चुका है। अब लोग विकास की बात सुनना चाहते हैं। उल जुलूल की बातों से लोगों को भटकाने का दौर गुजर चुका है।

    विनाश के कगार पर पहुंच चुकी है कांग्रेस

    भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि कांग्रेस का हाल विनाशे काले विपरीत स्थिति वाली हो गई है। एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां को लेकर कांग्रेस के विवादास्पद पोस्ट आने के सवाल पर भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी की बुद्धि पूरी तरह भ्रष्ट हो गई है। उन्हें माताओं व बहनों के सम्मान का भी ख्याल नहीं रह गया है। उन्हें भय है कि कांग्रेस नेता कहीं अपने परिवार को लेकर भी कोई टिपणणी नहीं करने लगे।

    जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल विकास की बात करते हैं। इसकी झलक 15 सितंबर को एक बार फिर देखने को मिलेगी।

    पीएम की सभा को लेकर कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह

    बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं के साथ-साथ हर वर्ग के लोगों में अपार उत्साह है। सभा स्थल पर संभावित अपार भीड़ को लेकर हर आवश्यक इंतजाम किए जा रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि यह उत्साह डबल इंजन सरकार के विकास रथ की है। पीएम यहां से हवाई सेवा की शुरुआत करेंगे और यह अपने-आप में इलाके के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। इसी तरह वंदे भारत एक्सप्रेस के साथ-साथ पूर्णिया से पटना एक्सप्रेस जैसे तोहफे नये उजाले का संकेत है।