Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar news: सड़क छाप मजनूओं की खबर लेने निकली पुलिस, छात्राओं से छेड़छाड़ करने वालों की खैर नहीं

    By Prakash Vatsa Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 19 Jul 2025 03:21 PM (IST)

    पूर्णिया पुलिस अब स्कूल और कॉलेज जाने वाली छात्राओं को परेशान करने वाले स्ट्रीट रोमियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर फ्लाइंग पेट्रोलिंग टीम को सक्रिय किया गया है जो स्कूल कॉलेज और पार्कों के आसपास गश्त कर रही है। छात्राओं से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी ली जा रही है और उन्हें आवश्यक हेल्पलाइन नंबर भी दिए जा रहे हैं।

    Hero Image
    पूर्णिया पुलिस छात्राओं को परेशान करने वाले स्ट्रीट रोमियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। सांकेतिक तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। अब पुलिस स्ट्रीट रोमियो के खिलाफ कार्रवाई करने को तैयार हो गई है। स्कूल व कॉलेज की छात्राओं को आने-जाने में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पूर्व से गठित फ्लाइंग गश्ती दल एक बार फिर पूरी तरह सक्रिय हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिस अधीक्षक स्वीटी सहरावत के निर्देश पर गश्ती दल ने स्कूल, कॉलेज व पार्कों का भ्रमण करना शुरू कर दिया है। इस दौरान पुलिस इन जगहों पर बेवजह जमावड़ा लगाने वाले लड़कों से पूछताछ भी कर रही है।

    गश्ती दल में शामिल महिला पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल स्कूल व कॉलेज की छात्राओं से भी बात कर स्ट्रीट रोमियो से होने वाली परेशानी या जिन जगहों से गुजरने में विशेष परेशानी होती है, उनके बारे में जानकारी ले रही है। शुक्रवार से तेज किया गया यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

    पुलिस पदाधिकारी छात्राओं के साथ जरूरी नंबर भी साझा कर रहे हैं, जिस पर वे किसी भी तरह की परेशानी होने पर तुरंत फोन कर सकती हैं। स्कूल व कॉलेज खुलने व बंद होने के समय पुलिस विशेष रूप से सक्रिय रही। पुलिस की नजर उन बाइक सवारों पर भी रही, जो छुट्टी या स्कूल शुरू होने के समय बेवजह सड़कों पर बाइक चलाते हैं और अभद्र टिप्पणी करते हैं।

    इधर, छात्राओं के अभिभावक पुलिस की मुस्तैदी से बेहद खुश थे। कई अभिभावकों ने बताया कि उन्हें अभी भी अपनी बेटियों को अकेले स्कूल या कोचिंग भेजने में तनाव होता है। उन्हें खासकर मनचलों का डर सताता है। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस की ऐसी व्यवस्था नियमित रूप से होती रहे तो उन्हें काफी राहत मिलेगी।

    comedy show banner