Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    फाइनल हो गई पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान की तारीख, 1 सितंबर से होगी बुकिंग; वंदे भारत को लेकर भी आया अपडेट

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 07:06 PM (IST)

    बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण 5 सितंबर तक पूरा हो जाएगा और 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हवाई सेवा शुरू करेंगे। बुकिंग 1 सितंबर से शुरू होगी। डिप्टी सीएम ने केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व अन्य नेताओं के साथ निर्माण कार्य का जायजा लिया। 15 सितंबर से पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस भी शुरू होगी।

    Hero Image
    पेज वन- पांच तक तैयार हो जाएगा पूर्णिया एयरपोर्ट, एक से बुकिंग शुरु

    जागरण संवाददाता, पूर्णिया। बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पांच सितंबर तक पूर्ण हो जाएगा। दो दिन बाद यानि एक सितंबर से हवाई यात्रा के लिए बुकिंग भी आरंभ हो जाएगी।

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया से हवाई सेवा की शुरुआत का शुभारंभ करेंगे। डिप्टी सीएम शुक्रवार को केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा व बिहार सरकार की मंत्री लेशी सिंह के साथ हवाई अड्डा परिसर पहुंचे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना से सीधे हेलीकाप्टर से पहुंचे डिप्टी सीएम व अन्य नेताओं ने सर्वप्रथम हवाई अड्डा परिसर में चल रहे निर्माण कार्य की स्थिति का जायजा लिया और इस संबंध में जिला प्रशासन व एयरपोर्ट आथोरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।

    बाद में डिप्टी सीएम व अन्य नेताओं ने हवाई अड्डा परिसर में ही प्रशासन व एयरपोर्ट आथिरिटी के साथ समीक्षा बैठक भी की। इसमें डिप्टी सीएम ने पीएम के तय कार्यक्रम के मद्देनजर अपूर्ण कार्य के बाबत सवाल-जबाब भी किया।

    पांच सितंबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण

    इस पर अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त किया कि पांच सितंबर तक हर हाल में कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। डिप्टी सीएम के साथ-साथ केंद्रीय मंत्री ललन सिंह व जदयू के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने लिंक रोड के साथ-साथ पार्किंग आदि की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।

    इस दौरान अधिकारियों के अनुमान व व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए उन्होंने इंतजाम को और दुरुस्त करने का निर्देश भी दिया। बैठक में बिहार सरकार के प्रधान सचिव एस सिद्धार्थ, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, डीजीपी आलोक कुमार के डीएम अंशुल कुमार व एसपी स्वीटी सहरावत भी मौजूद थी।

    15 से वंदे भारत एक्सप्रेस का शुरु हो जाएगा परिचालन

    पूर्णिया से पटना के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन 15 सितंबर से आरंभ हो जाएगा। हवाई उड़ान का शुभारंभ करने 15 सितंबर को पूर्णिया पहुंच रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंडी दिखाएंगे।

    यह घोषणा शुक्रवार को शहर के कलाभवन में आयोजित एनडीए के सदर विधानसभा स्तरीय सम्मेलन में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने की। उन्होंने कहा कि वंदे भारत को जोगबनी स्टेशन तक विस्तारित करने की दिशा में भी पहल हो रही है।

    comedy show banner
    comedy show banner