पप्पू यादव के आग्रह पर नितिन गडकरी ने दी बड़ी सौगात, जल्द होगा धमदाहा से कुआड़ी सड़क का चौड़ीकरण
पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के निवासियों के लिए खुशखबरी! धमदाहा से कुआड़ी तक की सड़क को चौड़ा और मजबूत किया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने सांसद पप्पू यादव को पत्र लिखकर जानकारी दी। 29.48 करोड़ रुपये की लागत से 11.2 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण 2025-26 में शुरू होगा। इससे लोगों को परिवहन व्यापार और शिक्षा में सुविधा होगी साथ ही क्षेत्र का विकास होगा। सांसद पप्पू यादव ने आभार जताया।

जागरण संवाददाता, पूर्णिया। लोकसभा क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत और खुशखबरी सामने आई है, जब लंबे समय से उपेक्षित रही धमदाहा से कुआड़ी जाने वाली सड़क का अब चौड़ीकरण और मजबूतीकरण किया जाएगा। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने इस संबंध में सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव को पत्र लिखकर जानकारी दी है।
केंद्रीय मंत्री ने बताया कि भारत सरकार ने बीते वर्षों में अवसंरचना विकास पर विशेष ध्यान दिया है। खासकर बिहार जैसे राज्यों के दूरदराज क्षेत्रों में बेहतर सड़क और कनेक्टिविटी उपलब्ध कराने पर विशेष बल दिया जा रहा है। इसी क्रम में घमदाहा से कुआड़ी सड़क को प्राथमिकता सूची में शामिल कर सीआरआईएफ (सेंट्रल रोड एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड) के तहत स्वीकृति दी गई है।
गडकरी ने स्पष्ट किया कि इस परियोजना पर 29.48 करोड़ रुपये की लागत आएगी और इसका काम वित्तीय वर्ष 2025-26 में शुरू होगा। कुल 11.2 किलोमीटर लंबी इस सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण से हजारों लोगों की वर्षों पुरानी समस्या दूर होगी। यह सड़क अब तक जर्जर हालत में थी, जिसके कारण स्थानीय लोगों को परिवहन, व्यापार, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी जरूरतों में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ती थीं।
बरसात के दिनों में तो स्थिति और भी खराब हो जाती थी। अब इसके सुधरने से स्थानीय विकास को गति मिलेगी। सड़क निर्माण के बाद क्षेत्र के किसानों को अपनी फसल मंडियों तक पहुंचाने में सुविधा होगी। वहीं, विद्यार्थियों और रोजगार की तलाश में बाहर जाने वाले युवाओं को भी बेहतर आवागमन की सुविधा मिल सकेगी। स्था
नीय व्यापार और छोटे उद्योग भी इससे मजबूत होंगे। इस खुशखबरी पर सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया की जनता की ओर से केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया।
उन्होंने कहा कि यह परियोजना पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होगी। जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी होने जा रही है। सांसद ने आगे कहा कि यह तो सिर्फ शुरुआत है, आगे भी वह अपने क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों को पूरा कराने के लिए संघर्षरत रहेंगे। उनका लक्ष्य है कि पूर्णिया का कोई भी इलाका विकास की मुख्यधारा से कटकर न रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।