अब पूर्णियावासी हाईवे पर फर्राटा भर सकेंगे वाहन, 25 करोड़ की लागत से होगा सड़क चौड़ीकरण
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने घोषणा की है कि पूर्णिया जिले में एनएच-107 के चेथरियापीर चौक से चंपानगर तक 7.653 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण और मजबूतीकरण को प्रशासनिक स्वीकृति मिल गई है। इस परियोजना पर 25 करोड़ 17 लाख 46 हजार रुपये खर्च होंगे। सड़क के चौड़ीकरण से यातायात सुगम होगा और क्षेत्रीय संपर्कता बढ़ेगी। तकनीकी स्वीकृति के बाद निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि पूर्णिया जिले के पथ प्रमंडल अंतर्गत एनएच-107 के चेथरियापीर चौक से धनहारा, कुम्हारटोला, जंगली, जगनी होते हुए चंपानगर तक कुल 7.653 किलोमीटर सड़क के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य को प्रशासनिक स्वीकृति दे दी गई है।
इस परियोजना पर कुल 2517.46 लाख रुपये (25 करोड़ 17 लाख 46 हजार) खर्च होंगे।
चौधरी ने कहा कि पूर्णिया जिले के ग्रामीण एवं अर्द्धशहरी क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण यह सड़क वर्तमान में संकीर्ण स्थिति में है। इसके चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण से यह सड़क यातायात के लिए अनुकूल हो जाएगी। इससे क्षेत्रीय संपर्कता एवं व्यावसायिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि तकनीकी स्वीकृति मिलने के बाद इस योजना की निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी। यदि सड़क किसी अन्य विभाग के अधीन है तो विधिवत हस्तांतरण एवं डीएलपी अवधि पूरी होने के बाद कार्य शुरू किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यदि यह सड़क ओपीआरएमसी के अधीन है तो पहले उसे हटाना अनिवार्य होगा। इस योजना पर वर्ष 2025-26 में 1258.00 लाख रुपये तथा वर्ष 2026-27 में 1259.46 लाख रुपये व्यय किए जाएंगे। इस योजना का क्रियान्वयन पथ प्रमंडल, पूर्णिया के कार्यपालक अभियंता द्वारा किया जाएगा।
उपमुख्यमंत्री चौधरी ने कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ग्रामीण एवं शहरी सड़कों के व्यापक विस्तार एवं विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है। 2005 की तुलना में आज बिहार में सड़कों का विशाल जाल बिछा हुआ है।
उन्होंने कहा कि पूर्णिया में एनएच-107 से जुड़े इस मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं व्यवसाय को भी बढ़ावा मिलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।