Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    '5 साल में बिहार को विकसित राज्‍य बनाएंगे', अमित शाह ने डिफेंस कॉरिडोर; सोन मछली और कतरनी के चावल को लेकर क्‍या कहा?

    Updated: Sun, 09 Nov 2025 02:51 PM (IST)

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में राजद और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने बिहार को विकसित राज्य बनाने, सीता मंदिर और डिफेंस कॉरिडोर बनाने का वादा किया। शाह ने कहा कि 'जंगल राज' वापसी की कोशिश कर रहा है और एनडीए सरकार घुसपैठियों को बाहर निकालेगी। उन्होंने सोनाचूर चावल को जीआई टैग दिलाने और नक्सलवाद को खत्म करने की बात भी कही।

    Hero Image

    अमित शाह की सासाराम रैली। फाइल फोटो

    डिजिटल डेस्क, पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सासाराम में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राजद और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही बिहार की जनता से सीता मंदिर और डिफेंस कॉरिडोर के अलावा कई वादे किए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शाह ने कहा कि जंगल राज एक अलग चेहरे और पोशाक के साथ लौटने की कोशिश कर रहा है। वे खुद को छिपाते हैं, लेकिन उनके प्रतीक 'लालटेन' और 'पंजा' बने रहते हैं। उन्हें घुसने न करने दें।

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने लालू के बेटे के साथ एक यात्रा निकाली। क्या यह युवाओं, गरीबों, दलितों, माताओं और बहनों को लाभ पहुंचाने के लिए थी? नहीं, यह घुसपैठियों की रक्षा के लिए थी।

    उन्होंने कहा कि NDA सरकार बनी तो घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर निकालेंगे। वह घुसपैठिया कॉरिडोर बनाना चाहते हैं और नरेंद्र मोदी इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाना चाहते हैं।

    5 साल में विकसित राज्य बनेगा बिहार

    शाह ने कहा कि अगले 5 साल में बिहार को एक विकसित राज्य बनाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि महागठबंधन के लोग आपस में ही लड़ रहे हैं। दूसरी तरफ NDA पांच पांडव की तरह एकजुट होकर काम कर रहा है। एकता ही विजय सकल्प है। उन्होंने NDA के सभी घटक दलों का नाम लिया।

    उन्होंने वादा किया कि नरेंद्र मोदी सोनाचूर चावल को जीआई टैग देकर किसानों का कल्याण करेंगे। इसके अलावा सोनमछली की मार्केंटिंग करने की पूरी व्यवस्था करेंगे। आज टूटी-फूटी सड़कों की जगह अच्छी सड़कें बनी हैं और हर घर को बिजली मिल रही है। 2015 में यहां मोबाइल चार्ज की दुकानें थीं। राज्य का कोई ऐसा जिला न होगा, जो उद्योग-धंधे व कल-करखाना से जुड़ा न हो।

    उन्होंने कहा कि नक्सलवादी नेपाल से तिरुपति तक रेड कॉरिडोर का सपना देख रहे थे। नरेंद्र मोदी ने बिहार को नक्सलवाद मुक्त कर दिया है। नक्सलवादी बिहार के विकास को बंदूक की नोक पर रोक कर खड़े थे, आज उनका सफाया कर दिया गया है। 31 मार्च 2026 को पूरा देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा।

    प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की कुर्सी खाली नहीं

    उन्होंने  कहा कि पहले चरण की चुनाव से तस्वीर साफ हो गई है। इस चरण में महागठबंधन का सुपड़ा साफ हो गया है। दूसरे चरण में भी आइएनडीआइए की करारी हार तय है। पिछले 20 साल में नीतीश कुमार की नेतृत्व वाली सरकार में राज्य का चहुमुंखी विकास हुआ है।

    सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, सिंचाई समेत अन्य क्षेत्रों में कार्य हुए हैं। आगे भी यह कार्य जारी रहेगा। इसके लिए बिहार में एनडीए की सरकार होना जरूरी है।

    राजद व कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि न तो तेजस्वी सीएम बन सकते हैं न राहुल गांधी प्रधानमंत्री, क्योंकि फिलहाल दोनों कुर्सी खाली नहीं है। सीएम की कुर्सी पर नीतीश कुमार तो प्रधानमंत्री की कुर्सी नरेन्द्र मोदी बैठे हैं। नरेन्द्र मोदी की नेतृत्व वाली केंद्र की एनडीए सरकार जो कहती हैं, उसे जरूर करती है।

    सभा को रालोमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कु्शवाहा, पूर्व राज्यसभा सदस्य गोपाल नारायण सिंह, विधान पार्षद निवेदिता सिंह, पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद समेत अन्य संबोधित किया।