Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rohtas News: लूट कांड में आधे दर्जन से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार, नकदी समेत हथियार बरामद

    Updated: Sun, 03 Aug 2025 07:16 PM (IST)

    डेहरी ऑन सोन में तिलौथू थाना क्षेत्र में तीन लूट कांडों में शामिल आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लूटे गए रुपये हथियार और मोटरसाइकिल बरामद किए हैं। एसपी रौशन कुमार के अनुसार अपराधियों ने गया के व्यवसायी से हथियार दिखाकर नगद और मोबाइल छीन लिया था। गठित पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण के बाद अपराधियों को गिरफ्तार किया।

    Hero Image
    लूट कांड में आधे दर्जन से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार। फाइल फोटो

    संवाद सहयोगी, डेहरी ऑन सोन। अनुमंडल के तिलौथू थाना क्षेत्र में तीन लूट कांडों में शामिल आधे दर्जन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। लूटे गए रुपये, हथियार और मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। एसपी रौशन कुमार के अनुसार गया के व्यवसायी विकास कुमार लोहानी से तिलौथू थाना क्षेत्र में गत 24 नवंबर को आधे दर्जन अपराधियों ने हथियार का भय दिखाकर नगद रुपया व मोबाइल फोन छीन लिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके साथ लूट की यह दूसरी घटना घटी थी। इस कांड के उद्भेदन के लिए एससीडीपीओ दो वंदना के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। जिसमें थाना अध्यक्ष तिलौथू के अलावा जिला आसूचना इकाई को भी शामिल किया गया था।

    गठित टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज, वादी का लूट गया मोबाइल आदि के तकनीकी विश्लेषण उपरांत 1 अगस्त को इस कांड में संदिग्ध डेहरी नगर थाना के न्यू डीलिया निवासी अभिषेक कुमार को डेहरी और तिलौथू थाना क्षेत्र के बराडीह निवासी गौतम कुमार को तिलौथू के राधा शांता कॉलेज के पास गिरफ्तार किया गया।

    गिरफ्तार अपराधियों ने व्यवसायी से दो बार लूट की घटना के अलावा तिलौथू थाना क्षेत्र में प्रतिवेदित एक अन्य लूट के घटनाओं का खुलासा किया गया। गया के व्यवसाय के अलावा गत 31 जनवरी को इस थाना क्षेत्र के सेरुआ मोड़ के पास सीएसपी संचालक से लूट को स्वीकार किया।

    उन्होंने बताया कि गिरोह का सरगना तिलौथू थाना क्षेत्र के पथरा निवासी अभिषेक कुमार है, जो एक मामले में सासाराम जेल में बंद है। इन लोगों ने लूट में शामिल अन्य अपराधियों की भी जानकारी दी। बताया कि अगरेर थाना क्षेत्र के विसैनीखुर्द निवासी दरोगा कुमार, डेहरी के न्यू डीलिया निवासी करण कुमार भी शामिल थे।

    उन्होंने बताया कि दरोगा कुमार को तिलौथू बाजार से और करण कुमार को डेहरी नगर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। एसपी ने बताया कि लूट कांड में इनके अलावा डालमियानगर थाना क्षेत्र के मथुरी टोला निवासी सुगंध कुमार, तिलौथू थाना क्षेत्र के जयनगरा निवासी चंद्र कुमार प्रिय उर्फ दिन बंधु कुशवाहा भी शामिल थे।

    इन दोनों को भी गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक देसी कट्टा, लूट में प्रयुक्त बाइक, लूट गया 20800 रुपया, मोबाइल फोन तथा चार अन्य मोबाइल फोन की बरामद की गई।

    इस कांड में गिरफ्तार अभिषेक कुमार, दरोगा कुमार, गौतम कुमार, सुगंध कुमार, चंद्र किशोर कुमार प्रिय और करण कुमार को आधे को जेल भेज दिया गया है।