बिहार में डोनाल्ड ट्रंप के बाद अब बिल्ली के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन, दर्ज हुई FIR
रोहतास जिले के नासरीगंज आरटीपीएस कार्यालय में एक अनोखा मामला सामने आया है जहां कैट कुमार के नाम से निवास प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ। आवेदन में बिल्ली का फोटो लगा था। राजस्व कर्मचारी ने आवेदन को अस्वीकृत करते हुए फर्जी आवेदनकर्ता के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए थाने में आवेदन दिया है।

जागरण संवाददाता, सासाराम (रोहतास)। चौंकिए मत! अब मानव के साथ कुत्ता, बिल्ली का भी निवास प्रमाण पत्र बनने का आवेदन आने लगा है।
ऐसा ही एक दिलचस्प मामला रोहतास जिले के नासरीगंज आरटीपीएस कार्यालय में देखने को मिला, जहां ऑनलाइन माध्यम से कैट कुमार, पिता कैटी बॉस के नाम के साथ निवास प्रमाणपत्र बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुआ है।
आवेदन पर आवेदक के फोटो के रूप में बिल्ली का फोटो दिया गया है। प्रखंड के इटिम्हा पंचायत से यह आवेदन एक ईमेल आईडी से मिला है।
राजस्व कर्मचारी ने उक्त आवेदन को अस्वीकृत करते हुए फर्जी प्रमाण पत्र के लिए आवेदन देने वाले व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नासरीगंज थाने में आवेदन दिया है और एफआईआर दर्ज हो गई है।
राजस्व कर्मचारी ने थाने में दिए गए आवेदन में कहा है कि आवेदक का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जगह तथा चित्र गलत ढंग से एवं फर्जी प्रस्तुत किया गया है। आवेदक के इस कृत्य से सरकारी कार्य में बाधा पहुंचा है।
सरकारी कार्य में डाल रहे बाधा
सरकारी व्यवस्था के प्रति षडयंत्र कर जनता के बीच छवि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। इसलिए उक्त आवेदक (मोबाइल नंबर) के विरुद्ध प्राथमिकी सरकारी कार्य में बाधा डालने, षडयंत्र कर सरकारी व्यवस्था की छवि को धूमिल करने, ऑनलाइन सिस्टम को विकृत कर प्रयोग करने की प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
इस मामले में डीएम उदिता सिंह ने कहा कि ऐसे कृत्य करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी अंचल के आरटीपीएस काउंटर को ऑनलाइन आवेदनों की जांच करने के बाद ही निवास, जाति, आय से संबंधित प्रमाण पत्र बनाने का निर्देश दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।