Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat Station: मॉडल लुक में नजर आएगा सासाराम जंक्शन, तीन मंजिला भवन में मिलेंगी सभी आधुनिक सुविधाएं

    Updated: Sun, 17 Aug 2025 06:17 PM (IST)

    अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सासाराम जंक्शन को नया रूप दिया जाएगा। रेलवे स्टेशन को भव्य बनाने के लिए 21 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया है। स्टेशन भवन को तीन मंजिला बनाने और फुट ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाने की योजना है। सासाराम-आरा रेलखंड को हावड़ा और दिल्ली से जोड़ने के लिए रेल फ्लाई ओवर का निर्माण किया जा रहा है।

    Hero Image
    मॉडल लुक में नजर आएगा सासाराम जंक्शन

    जागरण संवाददाता, सासाराम/रोहतास। अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत सासाराम जंक्शन को नया लूक प्रदान किया जाएगा। रेलवे विभाग ने स्टेशन को भव्य और सुंदर बनाने के लिए स्वीकृत योजनाओं पर कार्य करना शुरू कर दिया है।

    यात्रियों और रेल कर्मियों की सुविधाओं को भी सुदृढ़ किया जा रहा है। हाल ही में सासाराम पहुंचे पीडीडीयू रेल मंडल के सीनियर डीईएन, अजय कुमार चौधरी ने स्टेशन भवन को अपग्रेड कर तीन मंजिला बनाने के लिए योजना बनाने का निर्देश दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दिशा में विभाग के स्थानीय अधिकारी सक्रिय हो गए हैं। यदि सब कुछ सही रहा, तो योजना की स्वीकृति जल्द मिलने की संभावना है।  अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत सासाराम में यात्री सुविधाओं को सुदृढ़ करने के लिए 21 करोड़ रुपये से अधिक के विकास कार्यों को स्वीकृत किया गया है।

    इसमें निर्माणाधीन फुट ब्रिज की चौड़ाई को 12 मीटर करने का कार्य शामिल है। दक्षिण दिशा में चौड़ाई बढ़ाने में टिकट काउंटर बाधा उत्पन्न कर रहा है। स्टेशन भवन को अपग्रेड कर तीन मंजिला बनाने के साथ ही टिकट काउंटर को शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया है, ताकि फुट ब्रिज की चौड़ाई बढ़ाई जा सके।

    इसके साथ ही भवन को नए फुट ब्रिज से जोड़ने का कार्य भी किया जाएगा।  बता दें कि 140 वर्ष पुराना सासाराम रेलवे स्टेशन जिला मुख्यालय के साथ-साथ ऐतिहासिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण है।

    यहां से प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री शेरशाह मकबरा, दुर्गावती जलाशय, गुप्ताधाम, ताराचंडी धाम, चाचा फगुमल गुरुद्वारा, शेरगढ़ किला, पायलट बाबा धाम, तुतला भवानी धाम, इंद्रपुरी डैम, रोहतासगढ़ किला जैसे दर्शनीय स्थलों के लिए आते एवं जाते हैं।

    आने वाले दिनों में सासाराम रेलवे के लिए लाइफ लाइन साबित होगा, क्योंकि सासाराम-आरा रेलखंड को हावड़ा और नई दिल्ली से जोड़ने के लिए रेल फ्लाई ओवर और एक आरओआर का निर्माण किया जा रहा है। इससे सासाराम में रेल कनेक्टिविटी में वृद्धि की उम्मीद है।