Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: बीजेपी ने राहुल गांधी पर लगाए गंभीर आरोप, कहा-यात्रा के बहाने घुसपैठियों को बचा रही कांग्रेस

    Updated: Mon, 18 Aug 2025 06:44 PM (IST)

    भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कांग्रेस पर राहुल गांधी के माध्यम से घुसपैठियों का बचाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने दलितों का अपमान किया है। उन्होंने एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि बिहार में विकास कार्य तेजी से हो रहा है और गरीबों को राहत दी जा रही है।

    Hero Image
    शाहनवाज हुसैन ने वोटर अधिकार यात्रा पर उठाए सवाल

    संवाद सहयोगी, डेहरी ऑनसोन। वोटर अधिकार यात्रा के बहाने राहुल गांधी घुसपैठियों का बचाव कर रहे हैं। कांग्रेस राजद सत्ताधिकार यात्रा कर रही है, जिसमें जमानत पर छूट राहुल-तेजस्वी और सजा याप्ता लालू प्रसाद शामिल हैं। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को जमुहार में आयोजित प्रेस वार्ता में ये बातें कही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने कहा कि SIR के खिलाफ अफवाहें फैलाकर विपक्ष जनता को भटकाने की कोशिश कर रही है। अब तो सुप्रीम कोर्ट ने भी उन्हें आईना दिखा दिया है। संवैधानिक संस्थाओं पर हमला करना कांग्रेस की परंपरा रही है। SIR विरोध उसी का हिस्सा है।

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के आरोपों का चुनाव आयोग ने करारा जवाब दिया है। आयोग निष्पक्ष चुनाव करना जानती है। झूठे आरोपों पर आयोग को कांग्रेस जवाब नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस ने जगजीवन बाबू को प्रधानमंत्री नहीं बनने दिया, उनके ही शहजादे यहां संविधान और दलितों के सम्मान की बात कर रहे हैं।

    कांग्रेस ने दलितों को कभी सम्मान नहीं दिया: हुसैन

    हुसैन ने कहा कि बाबा साहब को कांग्रेस ने कभी सम्मान नहीं दिया, इतिहास इसका साक्षी है। अपने जन्मदिन पर लालू यादव ने अंबेडकर के फोटो का अपमान किया था।

    उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और तेजस्वी यादव वोटर अधिकार यात्रा के नाम पर जहां-जहां उनके चरण पड़ेंगे, उनकी पोल खोली जाएगी। नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार बिहार में नया इतिहास रच रहा हैl

    आगामी विधानसभा चुनाव में एनडीए आएगा, एनडीए छाएगा और एनडीए जीतेगा। वर्ष 2005 से 2020 के बीच एनडीए सरकार ने बिहार के आठ लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देकर वह कर दिखाया, जो राजद 15 साल सत्ता में रहते हुए कभी सोच नहीं पाई थी।

    NDA कर लोगों के लिए काम: शाहनवाज

    सात निश्चय दो योजना के तहत 2020 में 10 लाख सरकारी नौकरी 38 लाख रोजगार का संकल्प लिया था। जिस समय पर रहते पूरा किया जा चुका है। अब एनडीए सरकार ने प्रदेश के एक करोड़ युवाओं को नौकरी देने की जिम्मेदारी ली है।

    इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम इसे पूरा भी करेंगे युवाओं के लिए अवसरों के नए द्वार खुले हैं। पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार के सहयोग से पटना मेट्रो,बक्सर भागलपुर एक्सप्रेस वे, महात्मा गांधी समानांतर पुल, पटना पूर्णिया एक्सप्रेस वे, पटना आरा सासाराम एक्सप्रेस वे, पटना में पुल, पटना कोलकाता एक्सप्रेसवे, रक्सौल हल्दिया एक्सप्रेसवे, दरभंगा एक्सप्रेसवे जैसी परियोजनाओं से बिहार में कनेक्टिविटी के विकास की नई कहानी लिखी जा रही है।

    रोहतास में नया मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाया जाएगा। सासाराम में 55 करोड रुपए से बने 200 बेड के मॉडल अस्पताल का लोकार्पण हाल ही हुआ है। इसके बनने से जिले वासियों का अत्यधिक उपचार की सुविधा मिलेगी।

    सासाराम, डेहरी और बिक्रमगंज रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के तहत पुर्नविकास किया जा रहा है। पहले हमने 24 घंटे बिजली सुनिश्चित की अब उसको लेकर गरीब और मध्यम वर्गीय परिवार को 125 यूनिट मुफ्त को दिल्ली देकर राहत दे रहे हैं।

    बुजुर्ग विधवा दिव्यांग के लिए पेंशन 400 से 1100 रूपये देकर एनडीए सरकार ने उन्हें भी सम्मान दिया है। सरकारी नौकरियों में नारी सशक्तिकरण को लेकर 35 प्रतिशत आरक्षण से बिहार की बहू बेटियां अब घरों तक ही सीमित नहीं रही है।

    बिहार में डीमोसाइल नीति लागू की गई है। सरकारी नौकरियों में पहला हक बिहार के बेटे बेटियों को मिलेगा। बिहार पुलिस में महिलाओं की 33 प्रतिशत भागीदारी पूरे देश के लिए उदाहरण हैl आठ हजार से ज्यादा पंचायत में मैरिज हॉल का निर्माण होना है।

    एनडीए सरकार समाज के हर वक्त की चिंता करती है। प्रश्न के जवाब में उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार ने जननायक कर्पूरी ठाकुर जी को भारत रत्न दिया। एनडीए के लिए कर्पूरी ठाकुर जननायक प्रेरणा है, जिनके नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है।

    उन्हें सम्मान देने के साथ-साथ उनकी विरासत को भी सहेजने का काम कर रही है, ताकि उनके जीवन से युवा प्रेरित हो सके।प्रेस वार्ता में भाजपा के जिला अध्यक्ष संतोष पटेल, पूर्व विधायक सत्यनारायण सिंह, जिला महामंत्री प्यारेलाल ओझा राज्य कार्य समिति सदस्य बबल कश्यप आदि मौजूद थे।