Bihar Chunav 2025: बिहार में सड़क पर पोस्टर वार, इंटरनेट मीडिया में खुलकर तकरार... उम्मीदवारी के लिए दावेदारों ने शुरू कर दी गणेश परिक्रमा
Bihar Chunav 2025 बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए सड़क पर पोस्टर वार और इंटरनेट मीडिया पर खुलकर तकरार शुरू हो गई है। चुनाव से पहले ही अपनी उम्मीदवारी को पुख्ता बनाने के लिए दावेदारों की हलचल बढ़ने लगी है। कुछ दावेदार तो अभी से ही त्योहार की शुभकामना देकर चुनावी माहौल बनाने में जुटे हैं।

शैलेश रवि, सहरसा। Bihar Chunav 2025 सहरसा में सियासी दलों के छोटे-बड़े नेताओं के दौरे और उनकी तीखी बयानबाजी से अक्टूबर-नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अब धीरे-धीरे माहौल बनने लगा है। हर जुबान से चुनावी चर्चा होने लगी है। इस बीच विधानसभा चुनाव लड़ने को इच्छुक नेता टाइप लोग भी अपनी दावेदारी पेश करने का मौका नहीं चूक रहे। इसे लेकर सड़क पर एक ओर जहां नेताओं का पोस्टर वार शुरू है, वहीं इंटरनेट मीडिया पर भी चुनावी तकरार तेज हो गई है।
त्योहार के मौसम में बधाई के बहाने चुनाव में दमखम दिखाने की उम्मीद रखने वाले प्रत्याशी शहर के मुख्य चौक-चौराहे पर बड़े-बड़े होर्डिंग और पोस्टर लगाकर लोगों को शुभकामना देने के साथ चुनावी माहौल को हवा दे रहे हैं। वर्तमान में शहर के सभी चौक-चौराहों पर पार्टी के दावेदारों के होर्डिंग-पोस्टर दिख रहे हैं। कोई अपनी पार्टी की योजनाओं को पोस्टर के माध्यम से पेश कर रहा है तो कोई अपनी तस्वीर लगाकर लोगों को त्योहार की शुभकामना दे रहा है। लोग भी इन पोस्टरों पर चर्चा कर रहे।
इससे इतर इंटरनेट मीडिया पर भी दावेदार मन की भड़ास निकाल ताल ठोक रहे हैं। कोई बेहतर सहरसा और विकसित विधानसभा क्षेत्र की बात कर रहा है तो कोई वर्तमान नेताओं की कमी को लोगों के बीच खुलकर रख रहा है। कई दावेदारों ने इंटरनेट मीडिया हैंडल करने के लिए प्रतिनिधि भी रखे हुए हैं। कमेंट पर भी दावेदार के समर्थक अपने नेता के पक्ष में तरह-तरह के कमेंट लिख रहे।
नेताओं का क्षेत्र दौरा भी शुरू
कुछ संभावित प्रत्याशियों ने विधानसभा क्षेत्र का भ्रमण कर लोगों से लगातार संपर्क करना शुरू कर दिए हैं। टिकट मिलना न मिलना बाद की बात है, लेकिन लोगों के सुख-दुख में पहुंचने के साथ छोटी-छोटी सभा जमाकर लोगों तक अपनी बात पहुंचा रहे हैं। वर्तमान प्रत्याशी भी पीछे नहीं हैं। हर कामकाज में पहले से अधिक सक्रियता दिखा रहे हैं। योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर लोगों को विकास के मुद्दे पर बहला रहे हैं। लोगों से मिलने का कार्यक्रम हो या शिलान्यास, ऐसे सभी कार्यक्रमों की तस्वीर इंटरनेट मीडिया पर छाने लगी है।
ओवरब्रिज का क्रेडिट लेने की होड़
सहरसा जिला में दशकों से एक महत्वपूर्ण चुनावी मुद्दा ओवरब्रिज बना हुआ है। ओवरब्रिज को लेकर प्रशासनिक तैयारी जोरों पर है। इस बहुप्रतीक्षित मुद्दे को लेकर नेता और उनके समर्थकों का बयान खुलकर सामने आ रहा है। हर कोई इसे अपनी लड़ाई का परिणाम बता रहा है। पूर्व में चार इसका शिलान्यास हो चुका है, लेकिन अब तक यह बना नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।