Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निर्वाचन कार्य में लापरवाही असिस्टेंट टीचर को पड़ी भारी, सहायक निर्वाचक निबंधन अधिकारी ने ले लिया एक्शन

    Updated: Sun, 24 Aug 2025 02:37 PM (IST)

    सहरसा के सत्तरकटैया में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही के आरोप में प्रखंड प्रशासन ने मध्य विद्यालय सिहौल के सहायक शिक्षक अब्दुल गफूर रहमानी को निलंबित कर दिया है। सहायक बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त शिक्षक द्वारा निर्देशों का पालन न करने और निर्वाचन कार्य में लापरवाही बरतने के कारण यह कार्रवाई की गई है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सत्तरकटैया प्रखंड संसाधन केंद्र होगा।

    Hero Image
    निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर सहायक शिक्षक निलंबित।(जागरण)

    संवाद सूत्र, सत्तरकटैया( सहरसा )। मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में उदासीनता बरतने के आरोप में प्रखंड प्रशासन ने कार्रवाई की है।

    सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार साह ने मध्य विद्यालय सिहौल के सहायक शिक्षक अब्दुल गफूर रहमानी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

    प्रखंड कार्यालय से जारी पत्र के अनुसार अब्दुल गफूर रहमानी को भाग संख्या 225 में सहायक बीएलओ के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया था, ताकि वे बीएलओ को सहयोग प्रदान कर सकें।

    परंतु बार-बार निर्देश के बावजूद उन्होंने कोई सहयोग नहीं किया। न तो उन्होंने कार्यालय से भेजे गए स्पष्टीकरण पत्र का उत्तर दिया और न ही बीएलओ पर्यवेक्षक के कॉल पर सहयोग हेतु उपस्थित हुए।

    क्षेत्र भ्रमण के दौरान भी वे अनुपस्थित पाए गए। बीडीओ का कहना है कि शिक्षक द्वारा उच्चाधिकारियों के आदेश की अवहेलना और निर्वाचन जैसे महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही स्पष्ट है।

    इसी आलोक में उन्हें निलंबित किया गया है तथा निलंबन के दौरान प्रखंड संसाधन केंद्र, सत्तरकटैया को मुख्यालय निर्धारित किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें