Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Amrit Bharat: समस्तीपुर के यात्रियों के लिए खुशखबरी! अब रूसेरा घाट स्टेशन पर रुकेगी अमृत भारत एक्सप्रेस

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:22 AM (IST)

    रेल मंत्रालय ने समस्तीपुर मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए कई ट्रेनों को नए स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की मंजूरी दी है। इनमें लोकमान्य तिलक टर्मिनल-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस रूसेरा घाट स्टेशन पर रुकेगी। बांद्रा टर्मिनल-बरौनी अवध एक्सप्रेस और अमरनाथ एक्सप्रेस चनपटिया स्टेशन पर भी रुकेंगी। चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस को भी चनपटिया स्टेशन पर ठहराव मिलेगा जिससे यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

    Hero Image
    अमृत भारत एक्सप्रेस का रूसेरा घाट स्टेशन पर ठहराव। (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। रेल मंत्रालय ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए समस्तीपुर मंडल अंतर्गत कई महत्वपूर्ण ट्रेनों के लिए नए स्टेशनों पर प्रायोगिक ठहराव की स्वीकृति प्रदान की है।

    इन ठहरावों से न केवल स्थानीय यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि आस-पास के ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों के लोगों को भी प्रमुख गंतव्यों तक सीधी और बेहतर सुविधा प्राप्त होगी।

    रेलवे के निर्णय के अनुसार, लोकमान्य तिलक टर्मिनल से सहरसा तक चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस का ठहराव अब रूसेरा घाट स्टेशन पर होगा। यह ट्रेन 13 सितंबर से रात 11 बजकर 13 मिनट पर पहुंचेगी और दो मिनट रुककर 11 बजकर 15 मिनट पर रवाना होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसी तरह वापसी में सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस 14 सितंबर से सुबह 6 बजकर 19 मिनट पर पहुंचेगी और 6 बजकर 21 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

    चनपटिया स्टेशन पर होगा इन ट्रेनों का ठहराव

    वहीं, पश्चिम चंपारण जिले के यात्रियों के लिए बड़ी सुविधा के रूप में बांद्रा टर्मिनल–बरौनी अवध एक्सप्रेस का ठहराव अब चनपटिया स्टेशन पर होगा। यह ट्रेन 14 सितंबर से दोपहर 12 बजकर 8 मिनट पर पहुंचेगी और 12 बजकर 10 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

    जबकि बांद्रा टर्मिनल जाने वाली अवध एक्सप्रेस 14 सितंबर से शाम 4 बजकर 17 मिनट पर चनपटिया पहुंचेगी और 4 बजकर 19 मिनट पर आगे बढ़ेगी।

    इसी तरह गुवाहाटी से जम्मू तवी तक चलने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस का ठहराव भी चनपटिया स्टेशन पर स्वीकृत किया गया है। यह ट्रेन 18 सितंबर को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर पहुंचेगी और 9 बजकर 30 मिनट पर रवाना होगी।

    वहीं, जम्मू तवी से गुवाहाटी लौटने वाली अमरनाथ एक्सप्रेस 14 सितंबर से रात 12 बजकर 23 मिनट पर चनपटिया पहुंचेगी और 12 बजकर 25 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

    इसके अतिरिक्त, बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार टर्मिनल के बीच चलने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस भी अब चनपटिया स्टेशन पर रुकेगी। यह ट्रेन 14 सितंबर से रात 10 बजकर 22 मिनट पर पहुंचेगी और 10 बजकर 24 मिनट पर प्रस्थान करेगी।

    जबकि आनंद विहार टर्मिनल से मोतिहारी लौटने वाली चंपारण सत्याग्रह एक्सप्रेस 14 सितंबर को शाम 6 बजकर 40 मिनट पर चनपटिया पहुंचेगी और 6 बजकर 42 मिनट पर आगे बढ़ेगी।