Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    BSEB 9th Registration: अब 3 सितंबर तक कर सकते हैं नौवीं के बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन, वोकेशनल कोर्स का भी कर सकते हैं चयन

    Updated: Fri, 22 Aug 2025 05:48 PM (IST)

    बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं कक्षा के छात्रों के पंजीकरण की तिथि 3 सितंबर तक बढ़ा दी है। यह उन छात्रों के लिए है जो 2027 में माध्यमिक परीक्षा देंगे। छात्र बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पंजीकरण के लिए न्यूनतम आयु 14 वर्ष है। नियमित छात्रों के लिए शुल्क 350 रुपये और स्वतंत्र छात्रों के लिए 480 रुपये है।

    Hero Image
    नौवीं के छात्रों को तीन सितंबर पंजीयन कराने का मौका

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए पंजीयन तिथि बढ़ा दी है। तीन सितंबर तक पंजीयन करा सकते हैं। नौवीं में पढ़ रहे छात्र जो वर्ष 2027 (सत्र 2026-2027) में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पहले 19 अगस्त तक पंजीयन की अंतिम तिथि निर्धारित की गई थी। अब नौवीं में नियमित कोटि के अध्ययनरत और स्वतंत्र कोटि के अध्ययनरत छात्र -छात्राओं के लिए ऑनलाइन पंजीयन, अनुमति आवेदन और शुल्क जमा करने के लिए तिथि तीन सितंबर तक विस्तारित की गई है।

    इस अवधि में वैसे विद्यार्थी जिनका पंजीयन अनुमति शुल्क पहले से जमा है लेकिन पंजीयन-अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है, वह भर सकते हैं। बोर्ड की वेबसाइट https://biharboardonline.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

    बोर्ड का कहना है कि विद्यालय प्रधान की ओर से पंजीयन अनुमति आवेदन के लिए निर्धारित शुल्क सिर्फ 30 अगस्त की अवधि में ही जमा किए जाएंगे। जिन विद्यार्थियों का शुल्क प्रधान द्वारा जमा कर दिया जाएगा। उनका पंजीयन-अनुमति आवेदन तीन सितंबर तक की अवधि में कभी भी ऑनलाइन भरा जाएगा।

    यदि किसी कारणवश किसी विद्यार्थी का शुल्क जमा करने के बावजूद आवेदन नहीं भरा गया है तो 30 अगस्त के बाद तीन सितंबर तक आवेदन भरा जा सकता है। अगर संबंधित छात्र का आवेदन निर्धारित समय में नहीं भरा गया तो बाद में आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

    आधार कार्ड नहीं रहने पर भरना होगा घोषणा पत्र

    पंजीयन के कॉलम संख्या 16 में परीक्षार्थी का आधार नंबर अंकित होगा। अगर परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो कॉलम संख्या 17 में इसकी घोषणा अनिवार्य रूप से की जाएगी। पंजीयन कराने वाले विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम आयु वाले विद्यार्थी का आवेदन रद कर दिया जाएगा।

    1 मार्च 2013 के बाद जन्मतिथि वाले परीक्षार्थियों का वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए पंजीकरण नहीं होगा। नियमित श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 350 रुपये और स्वतंत्र श्रेणी के लिए 480 रुपये जमा करने होंगे।

    वोकेशनल कोर्स का भी कर सकते हैं चयन

    बोर्ड ने नौवीं कक्षा से वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई का मौका दिया है। बोर्ड के विद्यार्थी अब वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पंजीयन के समय ही वोकेशनल कोर्स का चुनाव करना होगा।

    मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थी सिक्योरिटी, रिटेल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रानिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आईटी-आईटीआई ट्रेड को आठवें विषय के रूप में चुन सकते हैं।

    comedy show banner
    comedy show banner