Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Delhi Hasanpur Train: पहली बार दिल्ली से हसनपुर पहुंचेगी सीधी ट्रेन, इंजीनियर आकाश ने कटाई पहली टिकट

    Updated: Thu, 04 Sep 2025 01:11 PM (IST)

    आजादी के बाद पहली बार दिल्ली से हसनपुर के लिए सीधी पूजा स्पेशल ट्रेन चलेगी जिसका लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस ट्रेन को 01 अक्टूबर 2025 से चलाने की घोषणा की गई है। स्थानीय सांसद की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है। दिल्ली में कार्यरत एक इंजीनियर ने दिल्ली से हसनपुर के लिए पहली टिकट बुक कराई है।

    Hero Image
    पहली बार दिल्ली से हसनपुर पहुंचेगी सीधी ट्रेन, इंजीनियर आकाश ने कटाई पहली टिकट

    संवाद सत्र, हसनपुर। आजादी के बाद पहली बार नई दिल्ली से सीधी पूजा स्पेशल ट्रेन हसनपुर रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन पर आकर रुकेगी। इस ऐतिहासिक पल का इंतजार लोग अभी से कर रहे हैं। वर्षों की यह मांग पूरी होने पर लोग ट्रेन का स्वागत करने के लिए 02 अक्टूबर के इंतजार में टकटकी लगाए बैठे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस ट्रेन के परिचालन को लेकर कई नेताओं ने श्रेय लेने के लिए बेकरार हैं। स्थानीय सांसद राजेश वर्मा की भूमिका अहम बतायी गई है। पिछले 07 जुलाई को कर्पूरीग्राम रेलवे स्टेशन पर रेलमंत्री अश्वनि वैष्णव के आगमन पर संजय गुप्ता ने एक मांग पत्र सौंपकर हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन से दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन परिचालन करने की मांग की थी।

    रेलमंत्री ने आगामी 01 अक्टूबर 2025 से प्रतिदिन 60 फेरे दिल्ली से हसनपुर तक 04098 नंबर की पूजा स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। यह ट्रेन 01 अक्टूबर से न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन से चलकर विभिन्न स्टेशन पर रुकते हुए 02 अक्टूबर को हसनपुर रोड जक्शन पहुंचेगी और उसी दिन इस स्टेशन से उसी मार्ग से रवाना होगी।

    स्टेशन अधीक्षक सुरेंद्र कुमार ने बताया कि दिल्ली से हसनपुर रोड जंक्शन तक 04098 ट्रेन परिचालन होने की आधिकारिक सूचना नहीं है। 04098 नई दिल्ली, गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, ऐशबाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, बुढ़वल, गोंडा, गोरखपुर, कप्तानगंज, सिसवा बाजार, बगहा, नरकटियागंज, बत्तिया, सुगौली, बापूधाम मोतिहारी, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर होते हुए हसनपुर आएगी।

    दिल्ली में कार्यरत इंजीनियर आकाश कुमार ने कटाई पहली टिकट

    दिल्ली में कार्यरत इंजीनियर मरांची उजागर गांव निवासी ने अपनी पत्नी सपना कुमारी का टिकट न्यू दिल्ली रेलवे स्टेशन से 18 अक्टूबर के लिए थ्री एसी का टिकट बुक कर लिया।

    आकाश ने बताया कि मेरे जीवन में पहली बार दिल्ली से सीधी एक्सप्रेस ट्रेन से हसनपुर रोड जंक्शन रेलवे स्टेशन पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त होगा। इससे पहले वे समस्तीपुर, खगड़िया या पटना जाकर दिल्ली का सफर किया करते थे।

    comedy show banner
    comedy show banner