Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    VIDEO: '..वो कब्रिस्तान भेजे जाते हैं', PAK पर बरसीं LJPR सांसद, चिराग पासवान के जीजा मुस्कुराकर थपथपाते रहे डेस्क

    Updated: Mon, 28 Jul 2025 08:49 PM (IST)

    आपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में जारी चर्चा के दौरान लोजपा(रा) सांसद शांभवी चौधरी ने जोरदार ढंग से सरकार का बचाव किया। विपक्षी दल खासकर कांग्रेस की नीतियों की आलोचना की। धर्म पूछ कर नागरिकों की हत्या और इस तरह के आतंकवाद को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया।

    Hero Image
    लोकसभा में आपरेशन सिंदूर को लेकर चर्चा में भाग लेतीं सांसद शांभवी चौधरी। सौं. संसद टीवी

    डिजिटल डेस्क, समस्तीपुर/मुजफ्फरपुर। लोकसभा में आज पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले और उसके बाद भारत द्वारा किए गए आपरेशन सिंदूर पर चर्चा हुई। इस चर्चा में बिहार से लोजपा (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने सरकार का पक्ष मजबूती से रखा। खास बात ये है कि इस दौरान लोजपा रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान के जीजा और सांसद अरुण भारती अपनी डेस्क को थपथपाकर शांभवी चौधरी का उत्साह बढ़ाते रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कांग्रेस के स्टैंड की आलोचना

    वह पहली महिला सांसद हैं जिन्हें आपरेशन सिंदूर के समर्थन में अपनी बात रखने का अवसर मिला। उन्होंने इस आपरेशन को छोटा बताने पर कांग्रेस और धर्म पूछ कर नागरिकों की हत्या करने पर पाकिस्तान पर भी तीखा हमला किया।

    विपक्ष की नीति पर सवाल

    शांभवी ने कहा कि यह नए जमाने का भारत है। यहां आतंकवादी हमले के बाद अब केवल शांति और वार्ता की बात नहीं होती, बल्कि दुश्मनों को उनकी जगह दिखाया जाता है।

    उन्होंने 2001 और 2008 में हुए आतंकवादी हमलों का उदाहरण देते हुए विपक्ष की नीति और उनकी कूटनीति पर सवाल उठाए।

    अब केवल वार्ता नहीं

    उन्होंने कहा कि वह समय अब समाप्त हो गया जब हम केवल वार्ता की बातें करते थे। अब हम दुश्मनों को जवाब देने के लिए तैयार हैं। कहा- नया भारत आतंकवादी हमले के बाद मोमबत्तियां नहीं जलाता, यह दुश्मनों की चिता को जलाता है।

    राहुल गांधी पर निशाना

    सांसद ने नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर भी निशाना साधा, जिन्होंने सेना की कार्रवाई पर सवाल उठाए थे। शांभवी ने कहा कि यह कैसे संभव है कि हमारे देश के नेता और दुश्मन देश के नेता एक ही सवाल उठाएं। यह कांग्रेस की दोहरी नीति को दर्शाता है।

    जगजीवन राम को श्रेय नहीं

    उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह 1971 की भारत-पाक लड़ाई में इंदिरा गांधी के नेतृत्व में मिली सफलता का जिक्र करती है, लेकिन उस समय के रक्षा मंत्री बाबू जगजीवन राम को कोई श्रेय नहीं दिया जाता।

    प्रधानमंत्री मोदी को दिया धन्यवाद

    शांभवी ने कहा कि यह कांग्रेस नेतृत्व का दलित के प्रति पूर्वाग्रह को दर्शाता है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों की आलोचना की कि जब सीमा पर लड़ाई चल रही होती है, तब वह केवल सवाल उठाने में व्यस्त रहती है।

    सेना का हौसला नहीं बढ़ाती। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को विशेष रूप से धन्यवाद दिया कि उन्होंने आपरेशन सिंदूर का नामकरण किया और इसके माध्यम से माताओं और बहनों का मान बढ़ाया।

    भारत सख्त कदम उठाने के लिए तैयार

    अपने भाषण के दौरान, शांभवी ने महाभारत से धर्मो रक्षति रक्षत: का उदाहरण देते हुए यह स्पष्ट किया कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होकर खड़ा है।

    यह चर्चा इस बात का संकेत है कि भारत अब आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है। कहा, खतों का दौर गया अब फरमान भेजे जाते हैं, जो करते हैं भारत की आत्मा पर वार, वो सीधे कब्रिस्तान भेजे जाते हैं।

    डिंपल यादव का भी किया समर्थन

    वहीं, सदन के बाहर शांभवी ने सपा सांसद डिंपल यादव का समर्थन किया। उन्होंने आल इंडिया इमाम एसोसिएशन (AIIA) के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी की डिंपल यादव को लेकर की गई टिप्पणी पर कहा कि जिस तरीके से एक महिला सांसद को सांप्रदायिकता के आधार पर बदनाम किया गया, यह बिल्कुल गलत है।

    इसके खिलाफ हम आवाज उठा रहे हैं। पार्टी की कोई भी विचारधारा हो, लेकिन महिलाओं को अपने सम्मान के लिए एकजुट रहना चाहिए।

    अखिलेश यादव की आलोचना

    उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा शर्म की बात है कि अखिलेश यादव ने अपनी राजनीति को बचाने के लिए अपनी पत्नी के लिए भी आवाज नहीं उठाई।

    चौधरी ने आरोप लगाया कि सपा की पूरी की पूरी राजनीति तुष्टिकरण की है। अपने नेता के लिए आवाज उठाने पर अगर इनका वोटबैंक खराब होगा तो ये अपने नेता के लिए भी आवाज उठाने को तैयार नहीं हैं।

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: 'चिराग को कुर्सी प्यारी, बिहार की...', तेजस्वी के चिराग पर पलटवार को लेकर गरमाई सियासत

    यह भी पढ़ें- Prashant Kishor ने Chirag Paswan और Tej Pratap Yadav पर कह दी बड़ी बात, लालू-नीतीश पर भी कसा तंज

    comedy show banner