Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur News : जमीन विवाद में भड़की आग, बिशनपुर में दस घर जलकर राख

    By Abhinav Kumar Edited By: Dharmendra Singh
    Updated: Fri, 07 Nov 2025 10:30 PM (IST)

    समस्तीपुर के बिशनपुर में जमीनी विवाद में एक घर में आग लगने से दस घर जल गए। ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की, पर असफल रहे। सूचना मिलने पर अग्निशमन दल ने आग पर काबू पाया। घटना में कई घर जलकर राख हो गए, और महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस को अभी तक कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

    Hero Image

    बिशनपुर में आगजनी के बाद में जलते घर। जागरण

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। समस्तीपुर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बिशनपुर वार्ड 4 में शुक्रवार को जमीनी विवाद में हुई कहासुनी के दौरान एक शख्स ने एक घर में आगजनी कर दी। भड़की आग ने दस घरों को अपनी चपेट में ले लिया। देखते ही देखते सभी घर धूं-धूंकर जलनी शुरू हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आगजनी से गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने की मशक्कत शुरू की, लेकिन सफल नहीं हो सके। आनन-फानन में सूचना पुलिस और अग्निशमन दस्ता को दी गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन दस्ता ने ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया।

    मिली जानकारी के अनुसार घटना में भरतलाल ठाकुर, अर्जुन ठाकुर, मनीष ठाकुर, नकुल ठाकुर, बिन्दु ठाकुर, भीम ठाकुर, राज नारायण ठाकुर, अकलू ठाकुर लक्ष्मण ठाकुर और विश्वनाथ ठाकुर के घर जले हैं। बताया गया कि दो पक्षों में पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा है। इसी बीच उक्त विवाद एक बार फिर से भड़क उठा।

    एक पक्ष के लोग दूसरे पक्ष के साथ कहासुनी करनी शुरू कर दी। विवाद को भड़कते देख एक शख्स ने एक घर में आग लगा दी। इससे आग भड़क उठी। देखते-देखते आग ने आसपास के अन्य घरों को भी अपने चपेट में ले लिया। घटना के समय अन्य घरों में केवल महिलाएं ही मौजूद रहीं। घर के अधिकांश पुरुष बाहर थे। इससे घर के सामान आदि भी नहीं निकल सकी। 

    घटना के घर समेत भीतर रहे हजारों रुपये मूल्य के सामान आदि जलकर नष्ट हो गए। इधर, घर की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल बना रहा। सभी इसके लिए उस शख्स को कोसती रही।

    हालांकि, अभी तक मामले में किसी ने पुलिस से इसकी लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई है। मुफस्सिल थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि आग की सूचना पर पुलिस टीम गई थी। अग्निशमन दस्ता के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया है। किसी तरह के विवाद की शिकायत नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी।