Updated: Wed, 03 Sep 2025 02:07 PM (IST)
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं कक्षा के छात्रों के लिए पंजीकरण की तिथि 15 सितंबर तक बढ़ा दी है। यह उन छात्रों के लिए है जो 2027 में मैट्रिक की परीक्षा देंगे। छात्र ऑनलाइन biharboardonline.org पर पंजीकरण कर सकते हैं। वोकेशनल कोर्स चुनने का भी विकल्प है। आधार कार्ड न होने पर घोषणा पत्र भरना होगा।
जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने नौवीं में पढ़ रहे छात्रों के लिए पंजीयन तिथि पुन: शुरू की गई है। नौवीं में पढ़ रहे छात्र-छात्रा जो वर्ष 2027 (सत्र 2026-2027) में वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में शामिल होंगे, वो 15 सितंबर तक पंजीयन करा सकते हैं।
विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
अब नौवीं में नियमित कोटि के अध्ययनरत और स्वतंत्र कोटि के अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के लिए ऑनलाइन पंजीयन, अनुमति आवेदन और शुल्क जमा करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। इस अवधि में वैसे विद्यार्थी जिनका पंजीयन अनुमति शुल्क पहले से जमा है लेकिन पंजीयन-अनुमति आवेदन नहीं भरा जा सका है, वे भर सकते हैं।
बोर्ड की वेबसाइट https://biharboardonline.org पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बोर्ड ने पहले 20 अगस्त से तीन सितंबर तक पंजीयन अवधि को विस्तारित किया था। हालांकि, अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया। इसे अब फिर से 15 सितंबर तक विस्तार किया गया है।
बोर्ड ने नौवीं कक्षा से वोकेशनल कोर्स की पढ़ाई का मौका दिया है। बोर्ड के विद्यार्थी अब वोकेशनल कोर्स की भी पढ़ाई कर सकते हैं। विद्यार्थियों को पंजीयन के समय ही वोकेशनल कोर्स का चुनाव करना होगा।
मैट्रिक परीक्षा 2027 में शामिल होने वाले विद्यार्थी सिक्योरिटी, रिटेल, टूरिज्म, ऑटोमोबाइल, रिटेल मैनेजमेंट, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड हार्डवेयर, ब्यूटी एंड वेलनेस, टेलीकॉम एवं आईटी-आईटीआई ट्रेड को आठवें विषय के रूप में चुन सकते हैं।
आधार कार्ड नहीं रहने पर भरना होगा घोषणा पत्र
पंजीयन के कॉलम संख्या 16 में परीक्षार्थी का आधार नंबर अंकित होगा। अगर परीक्षार्थी के पास आधार कार्ड नहीं है तो कॉलम संख्या 17 में इसकी घोषणा अनिवार्य रूप से की जाएगी।
पंजीयन कराने वाले विद्यार्थी की न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए। इससे कम आयु वाले विद्यार्थी का आवेदन रद कर दिया जाएगा।
1 मार्च 2013 के बाद जन्मतिथि वाले परीक्षार्थियों का वार्षिक परीक्षा 2027 के लिए पंजीकरण नहीं होगा। नियमित श्रेणी के छात्रों के लिए पंजीकरण शुल्क 350 रुपये और स्वतंत्र श्रेणी के लिए 480 रुपये जमा करने होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।