Bihar New Rail Line: बिहार में यहां बिछेगी नई रेल लाइन, 188.50 करोड़ आएगी लागत; निर्माण के लिए टेंडर जारी
समस्तीपुर में सीतामढ़ी-शिवहर रेलखंड के सीतामढ़ी-रेवासी के बीच नई रेल लाइन निर्माण के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू हो गई है। 188 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत वाली इस परियोजना में रेवासी स्टेशन का निर्माण भी शामिल है। रेलवे का लक्ष्य है कि 11.7 किलोमीटर लंबी इस रेल लाइन को छह महीने में पूरा कर लिया जाए जिससे यात्रियों और रेलवे दोनों को लाभ होगा।

जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। सीतामढ़ी-शिवहर खंड के अंतर्गत सीतामढ़ी-रेवासी के बीच नई रेल लाइन के निर्माण कार्य के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस परियोजना पर लगभग 188 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत आएगी। रेलवे की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, आगामी 8 अक्टूबर तक टेंडर प्रक्रिया चलेगी, जिसके बाद इसे अंतिम रूप दिया जाएगा।
निर्माण कार्य के लिए तय हुई समय सीमा:
रेलवे ने इस परियोजना को समय पर पूरा करने के लिए स्पष्ट समय सीमा तय की है। टेंडर फाइनल होने के बाद इस रेल लाइन को 180 दिनों (छह महीने) के भीतर तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है। इस अवधि में सभी आवश्यक संरचनात्मक कार्य पूरे किए जाएंगे।
कुल लंबाई 11.7 किलोमीटर, रेवासी स्टेशन का होगा निर्माण:
यह नई रेल लाइन लगभग 11.7 किलोमीटर लंबी होगी। इसके अंतर्गत यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेवासी स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा। नए स्टेशन के बनने से आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को यात्रा में सुविधा होगी और रेल कनेक्टिविटी मजबूत होगी।
पुल और आवासीय क्वार्टर भी शामिल:
टेंडर में न सिर्फ रेल लाइन और स्टेशन बल्कि कई बड़े पुलों का निर्माण भी शामिल है। इसके अलावा, रेलवे कर्मचारियों के रहने के लिए आधुनिक क्वार्टर बनाए जाएंगे। इसके लिए रेलवे की ओर से स्वीकृत डिजाइन मंगाए गए हैं, ताकि कर्मचारियों को बेहतर सुविधा मिल सके।
नई रेल लाइन के साथ-साथ विद्युतीकरण का कार्य भी इस योजना में शामिल है। इससे भविष्य में ट्रेनों का संचालन और अधिक सुगम और पर्यावरण के अनुकूल हो सकेगा।
यात्रियों और रेलवे दोनों को होगा लाभ:
सीतामढ़ी-शिवहर रेलखंड का यह महत्वपूर्ण हिस्सा तैयार हो जाने के बाद यात्रियों को यातायात के बेहतर विकल्प उपलब्ध होंगे। वहीं, रेलवे को भी अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी। यह परियोजना क्षेत्र की कनेक्टिविटी को बढ़ावा देगी और स्थानीय विकास में अहम योगदान देगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।