Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    समस्तीपुर मंडल से गुजरने वाली 9 जोड़ी ट्रेनों का रूट हुआ एक्सटेंड, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

    Updated: Fri, 12 Sep 2025 03:17 PM (IST)

    रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 9 जोड़ी ट्रेनों का मार्ग विस्तार किया है जिसमें समस्तीपुर रेल मंडल से गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेनें शामिल हैं। जयनगर-दानापुर एक्सप्रेस अब आरा तक बेंगलुरु-पाटलिपुत्र एक्सप्रेस सहरसा तक और अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस नरपतगंज तक जाएगी। पुणे-दानापुर एक्सप्रेस सुपौल तक और अहमदाबाद-बरौनी एक्सप्रेस सहरसा तक विस्तारित की गई हैं। बिहार में कनेक्टिविटी मजबूत होगी और लंबी दूरी की यात्रा आसान बनेगी।

    Hero Image
    सहरसा, सुपौल और नरपतगंज तक बढ़ाई गई कई ट्रेनों की सुविधा

    जागरण संवाददाता, समस्तीपुर। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने 9 जोड़ी गाड़ियों के मार्ग विस्तार की मंजूरी दी है। इनमें समस्तीपुर रेल मंडल से होकर गुजरने वाली 5 जोड़ी ट्रेनों को भी शामिल किया गया है। इस निर्णय से उत्तर बिहार समेत आसपास के क्षेत्रों के यात्रियों को लंबे सफर के दौरान और अधिक सुविधा मिलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे बोर्ड की स्वीकृति के बाद अब जयनगर-दानापुर-जयनगर एक्सप्रेस को आरा जंक्शन तक बढ़ा दिया गया है। इस ट्रेन का नया नाम जयनगर-दानापुर-आरा एक्सप्रेस होगा। इसके तहत ट्रेन संख्या 13225 जयनगर से सुबह 1.5 बजे चलेगी और निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए शाम 9 बजे आरा पहुंचेगी।

    वहीं, वापसी में ट्रेन संख्या 13226 आरा से सुबह 5.4 बजे प्रस्थान करेगी और जयनगर दोपहर 2.5 बजे पहुंचेगी। इसी तरह एसएमभीटी बेंगलुरु-पाटलिपुत्र-एसएमभीटी बेंगलुरु एक्सप्रेस का विस्तार सहरसा तक किया गया है। ट्रेन संख्या 22352 अब एसएमभीटी बेंगलुरु से चलकर पाटलिपुत्र के बाद सहरसा तक जाएगी और दोपहर 4.5 बजे पहुंचेगी।

    वहीं ट्रेन संख्या 22351 सहरसा से दोपहर 1.35 बजे चलेगी और पाटलिपुत्र होते हुए बेंगलुरु पहुंचेगी। इस दौरान यह सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी। अमृतसर-सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस का भी विस्तार कर नरपतगंज तक कर दिया गया है।

    ट्रेन संख्या 1464 अब अमृतसर से चलकर सहरसा के बाद रात 11.3 बजे नरपतगंज पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 1463 नरपतगंज से दोपहर 1.15 बजे चलेगी और सहरसा होते हुए अमृतसर तक जाएगी। सहरसा और नरपतगंज के बीच यह सुपौल, सरायगढ़, राघोपुर और ललितग्राम स्टेशनों पर ठहरेगी। इसी क्रम में पुणे-दानापुर-पुणे एक्सप्रेस का विस्तार सुपौल तक किया गया है। विस्तार के बाद इसका नया नंबर 1141/1142 होगा और इसे पुणे-दानापुर-सुपौल एक्सप्रेस के नाम से जाना जाएगा।

    ट्रेन संख्या 1141 पुणे से रात 9.5 बजे चलेगी और दानापुर पहुंचने के बाद आगे चलकर दोपहर 1.15 बजे सुपौल पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 1142 सुपौल से दोपहर 2.3 बजे चलेगी और दानापुर के रास्ते अगले दिन सुबह 4 बजे पुणे पहुंचेगी।

    सुपौल से दानापुर के बीच यह पाटलिपुत्र, सोनपुर, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगुसराय, खगड़िया, मानसी, सिमरी बख्तियारपुर, सहरसा और गढ़ बरूआरी स्टेशनों पर ठहरेगी। यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए अहमदाबाद-बरौनी-अहमदाबाद एक्सप्रेस को भी सहरसा तक बढ़ाया गया है।

    ट्रेन संख्या 19483 अहमदाबाद से चलकर शाम 6.4 बजे बरौनी पहुंचने के बाद रात 1.55 बजे सहरसा पहुंचेगी। वहीं ट्रेन संख्या 19484 सहरसा से शाम 4.4 बजे चलेगी और बरौनी होते हुए अगले दिन सुबह 11.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। बरौनी से सहरसा के बीच यह बेगुसराय, खगड़िया, मानसी और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशनों पर रुकेगी।

    रेलवे बोर्ड के इस निर्णय से बिहार के विभिन्न हिस्सों में कनेक्टिविटी और मजबूत होगी। खासकर सहरसा, सुपौल, नरपतगंज और आरा जैसे स्टेशनों से यात्रियों को सीधी ट्रेनों की सुविधा मिलेगी, जिससे लंबी दूरी की यात्रा और अधिक सुगम हो जाएगी।