Bihar News: समस्तीपुर में मिड्डे मील खाने से डेढ़ दर्जन बच्चों की बिगड़ी तबीयत, ग्रामीणों ने काटा भारी बवाल
बिहार में समस्तीपुर के एक प्राइमरी स्कूल में मिड्डे मील खाने से डेढ़ दर्जन बच्चे बीमार हो गए। मामले की जानकारी मिलने पर पहुंचे ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा। सूचना पहुंचे विभागीय प्रखंड प्रोजेक्ट ऑफिसर ने एंबुलेंस बुलाकर बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बच्चों की हालत स्थिर है। इधर प्रशासन ने ग्रामीणों को किसी तरह समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया।

सूचना पर पहुंचे विभागीय प्रखंड प्रोजेक्ट ऑफिसर अभिनव कुमार झा ने पुलिस व सीएचसी प्रभारी को जानकरी दी। इसके बाद एंबुलेंस से सीएचसी से दो एएनएम के साथ चिकित्सक की टीम को भेजा गया। टीम ने जांच कर दवा दी।इसके बाद मामला शांत कराया गया।
CHC प्रभारी ने ग्रामीणों पर साजिश का लगाया आरोप
सीएचसी प्रभारी डॉ. बीके ठाकुर ने बताया कि बच्चों की हालत चिंताजनक नहीं थी। गर्मी से तबीयत बिगड़ी थी। ओआरएस की घोल आदि पिलाई गई है। दवा दी गई है।
प्रभारी एचएम सोमप्रभा गुप्ता ने बताया कि दो छात्राएं पेट दर्द की शिकायत लेकर पहुंची थी। उसे ओआरएस की घोल पिलाई गई। सब ठीक ठाक था। ग्रामीणों ने साजिश के तहत मेरे उपर कई आरोप लगाते हुए हंगामा किया है।
अंडा खाने के बाद बिगड़ी बच्चों तबीयत
पीड़ित बच्चों के नाम

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।