Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Samastipur Crime News: विभूतिपुर में अंग्रेजी शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार, कार जब्त

    By Vinay Bhushan Edited By: Ajit kumar
    Updated: Wed, 22 Oct 2025 04:00 PM (IST)

    Samastipur Crime News:विभूतिपुर पुलिस ने मडीहा चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान अंग्रेजी शराब से भरी एक कार बरामद की और दो धंधेबाजों को गिरफ्तार किया। गुप्त सूचना के आधार पर की गई इस कार्रवाई में 103.680 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की गई। आरोपियों के खिलाफ मद्य निषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

    Hero Image

    धंधेबाजों से जब्त कार के पुलिस के जवान। जागरण 

    संवाद सहयोगी, विभूतिपुर (समस्तीपुर)। Samastipur News: थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन चेकिंग के दौरान मडीहा चौक के समीप विगत रात्रि अंग्रेजी शराब लदे एक सफेद रंग की सुजुकी कार बरामद की है।

    साथ हीं पुलिस बलों की मदद से खदेड़ कर दो शराब धंधेबाज को भी गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष सुनील कुमार झा ने बताया कि इस मामले में अपर थानाध्यक्ष शिव नारायण कुमार के बयान पर स्थानीय थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जिसमें चोचाही भरपुरा निवासी सुरेश प्रसाद सिंह के पुत्र राकेश कुमार और रामबालक सिंह के पुत्र राजा कुमार को नामजद किया गया है। उन्होंने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस मडीहा चौक पहुंची।

    वहां शंकर चौक के तरफ से आ रही उजले रंग के कार को रोकने का इशारा किया तो ड्राइवर और एक अन्य कार रोककर भागने का प्रयास किया। जिसे बलों की मदद से खदेड़ कर पकड़ा गया।

    पूछताछ के क्रम में दोनों ने नाम व पता बताया। कार की तलाशी के क्रम में डिग्गी में 12 कार्टन में रखे 576 टेट्रा पैक से 103.680 लीटर अंग्रेजी शराब की मात्रा बरामद हुई है।

    पुलिस ने कार को भी जब्त किया है। साथ हीं आरोपित के खिलाफ मद्य निषेध के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।