Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar का यह शख्स लेना चाह रहा जगदीप धनखड़ की जगह, लड़ चुका मुखिया से सांसद तक का चुनाव

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 09:34 PM (IST)

    Vice Presidential Election उजियारपुर के माधो महतो उपराष्ट्रपति चुनाव में फिर से नामांकन करने की तैयारी में हैं। उन्होंने पहले भी 2022 में नामांकन किया था जो रद्द हो गया था। माधो महतो पूर्व में लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं और उन्होंने गणित में एमएससी किया है। वे एमआर जनता कॉलेज में प्रभारी भी रहे हैं।

    Hero Image
    माधो महतो कागजात दिखाते हुए और जगदीप धनखड़ की फाइल फोटो।

    संवाद सहयोगी, उजियारपुर (समस्तीपुर)। Vice Presidential Election: प्रखंड अंतर्गत की भगवानपुर कमला पंचायत के अंडाहा निवासी स्व. बालेश्वर महतो के पुत्र माधो महतो ने सितंबर में होने वाली उपराष्ट्रपति चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए इस बार भी कागजात जुटाने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्ष 2022 में भी भरा था पर्चा

    इससे पहले उन्होंने 2022 में हुए चुनाव में भी 18 जुलाई को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था, परंतु आवश्यक कागजात के अभाव में संवीक्षा के दौरान रिटर्निंग आफिसर द्वारा नामांकन रद कर दिया था। इस बार वे सभी कागजात जुटाकर चुनाव में भाग्य आजमाने का मूड बना लिया है।

    सभी चुनाव में करते भागीदारी

    माधो महतो के पूर्व के रिकार्ड की बात करें तो उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से 1990 में गणित विषय से प्रथम श्रेणी से एमएससी उत्तीर्ण हैं। उन्होंने अबतक मुखिया, जिला परिषद, विधायक और सांसद तक का चुनाव लड़ चुके हैं।

    लोकसभा चुनाव में साइकिल से किया था जनसंपर्क

    दो मई 1996 को होने वाले लोकसभा चुनाव में संसदीय क्षेत्र संख्या 17 समस्तीपुर से चुनाव लड़े थे। उन्होंने 10 अप्रैल 1996 को सांसद सदस्य पद पर नामांकन किया और साइकिल से ही पूरे क्षेत्र में मतदाताओं से संपर्क किया था।

    एमआर जनता कालेज में थे कार्यरत

    इतना ही नहीं इससे पहले 1990 में दलसिंहसराय विधानसभा से चुनाव भी लड़ा था। माधो एमआर जनता कालेज लखनीपुर महेशपट्टी में 1998 में नामांकन और परीक्षा विभाग के प्रभारी पद पर कार्यरत रहकर अपना भाग्य विभिन्न चुनावों में आजमाते रहे हैं। उनके पुनः उप राष्ट्रपति का चुनाव लड़ने की घोषणा एवं तैयारी की चर्चा लोगों में होने लगी है।

    comedy show banner