Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में नई सरकार बनते ही शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा, 24 घंटे के अंदर सारण में 47 आरोपी गिरफ्तार

    Updated: Wed, 26 Nov 2025 03:00 PM (IST)

    बिहार में नई सरकार बनने के बाद पुलिस (Bihar Police) ज्यादा सक्रिय हो गई है। सारण जिले में विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे में 47 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अपराध नियंत्रण और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह अभियान जारी रहेगा।

    Hero Image

    बिहार पुलिस। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, छपरा। सारण पुलिस ने पिछले 24 घंटे में जिलेभर में चलाए गए विशेष अभियान में बदमाशों और शराब से जुड़े नेटवर्क पर तगड़ा शिकंजा कसते हुए 24 घंटे के भीतर कुल 47 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वारंटी, शराब कारोबारी और शराब सेवन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद की, वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 71 वाहनों से जुर्माना वसूलकर कानून-व्यवस्था पर अपनी पकड़ मजबूत की।

    वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के निर्देश पर जिले में आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने और शराब के सेवन, भंडारण, निर्माण एवं परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान से बदमाशों में हड़कंप मच गया।

    पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों में 13 वारंटी, 17 शराब सेवन करने वाले, 12 शराब कारोबार में संलिप्त,दो हत्या के प्रयास, एक गृहभेदन और दो अन्य मामले से जुड़े अपराधी शामिल हैं।

    शराब माफियाओं पर कसा शिकंजा

    पुलिस ने बताया कि अभियान का मुख्य उद्देश्य शराब माफियाओं और असामाजिक तत्वों पर लगाम लगाना, साथ ही अवैध गतिविधियों पर पूरी तरह रोक लगाना था।

    अभियान के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की गई, जहां से कुल 405.78 लीटर शराब बरामद की गई। इसमें 362.50 लीटर देशी शराब, 20.48 लीटर विदेशी शराब तथा 22.80 लीटर स्प्रीट शामिल है।

    इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल फोन दो, मोटरसाइकिल दो, गैस सिलेंडर एक, गैस चूल्हा एक, टेम्पू एक तथा कुल छह अपहृत सामग्री भी बरामद की है।जिले में यातायात नियमों के पालन को सुनिश्चित करने के लिए भी विशेष जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान 71 वाहनों से 1,55,500 रुपये जुर्माना वसूला गया।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि जिले में कानून-व्यवस्था बेहतर बनी रहे और अपराध पर प्रभावी नियंत्रण हो सके। पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत स्थानीय थाने को दें।