क्या सच में बिहार में पैराशूट से उतरा है कोई? सोशल मीडिया पर हो रही चर्चा; सारण SSP ने सबकुछ कर दिया क्लियर
सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र में आसमान से गुब्बारे गिरने से ग्रामीण दहशत में आ गए। अफवाह फैली कि कोई पैराशूट से उतरा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और बताया कि यह हॉट एयर बैलून है जिसका इस्तेमाल प्रचार के लिए होता है। एक गुब्बारे पर राहुल गांधी की तस्वीर थी जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

जागरण संवाददाता, छपरा। सारण जिले के कोपा थाना क्षेत्र के बनकटा एवं पियानो गांव में सोमवार की रात आसमान से गिरे हाट एयर बैलून को ग्रामीणों ने पैराशूट समझ लिया। अफवाह फैली कि कोई व्यक्ति पैराशूट से उतरा है।
देखते ही देखते इंटरनेट मीडिया पर तस्वीरें वायरल होने लगीं और लोग संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर पुलिस को सूचना देने का संदेश प्रसारित करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गिरे गुब्बारे को बरामद कर लिया।
बनकटा में करीब 7:30 बजे और पियानो में रात 9:00 बजे के करीब गुब्बारे गिरे। पियानो में मिले गुब्बारे पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तस्वीर देखकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।
एसएसपी ने कहा- डरने की जरूरत नहीं
सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. कुमार आशीष ने बताया कि यह पैराशूट नहीं बल्कि हाट एयर बैलून है। इसे प्रचार-प्रसार के लिए उपयोग किया जाता है। इसमें किसी के उतरने की बात पूरी तरह अफवाह है।
उन्होंने आमजन से अपील की कि ऐसी अफवाहों पर ध्यान न दें और डरें नहीं।एसएसपी ने बताया कि पियानो गांव में जो बैलून मिला, उसमें राहुल गांधी की तस्वीर लगी थी।
संभावना है कि 30 अगस्त को छपरा में हुई राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के प्रचार के लिए यह गुब्बारा उड़ाया गया हो। वहीं, बनकटा में मिले बैलून पर कोई पोस्टर नहीं था।
विशेषज्ञों ने बताया क्या होता है हिट एयर बैलून
जयप्रकाश विश्वविद्यालय के भूगोल विभाग के प्राध्यापक डॉ. धनंजय आजाद ने बताया कि हाट एयर बैलून एक बड़ा कपड़े का गुब्बारा होता है, जिसके नीचे बर्नर लगा होता है। यह बर्नर हवा को गर्म करता है। जब अंदर की हवा बाहर की हवा से हल्की हो जाती है, तो बैलून ऊपर उठने लगता है।
ऊपर-नीचे आने के लिए हवा को गर्म करने की मात्रा को नियंत्रित किया जाता है। इसका उपयोग मुख्यत पर्यटन, खेल, प्रचार एवं कभी-कभी मौसम वैज्ञानिकों द्वारा हवा की आर्द्रता नापने में किया जाता है।
ग्रामीणों में चर्चा का बाजार रहा गर्म
गांव में अचानक गिरे पैराशूट नुमा बैलून सशसे लोग सशंकित हो उठे थे। कुछ देर तक अफवाहों का दौर चलता रहा। बाद में जब स्पष्ट हुआ कि यह प्रचार सामग्री है तो ग्रामीणों ने राहत महसूस किया। गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।