Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छपरा में शराब पार्टी का भंडाफोड़, टीओपी प्रभारी समेत 5 गिरफ्तार; SSP के एक्शन से हड़कंप

    Updated: Fri, 30 May 2025 10:23 PM (IST)

    छपरा के भगवान बाजार थाना क्षेत्र स्थित टीओपी-एक पर पुलिसकर्मियों द्वारा शराब पार्टी का आयोजन किया गया। एक स्थानीय युवक ने वीडियो बनाकर एसएसपी को भेजा जिसके बाद छापेमारी में पांच लोग गिरफ्तार किए गए। ब्रेथ एनालाइजर से शराब की पुष्टि होने पर सभी को जेल भेज दिया गया। इसी तरह की घटना पहले मशरक उत्पाद थाने में भी हो चुकी है जिस पर एसएसपी ने कार्रवाई की थी।

    Hero Image
    छपरा में शराब पार्टी का भंडाफोड़, टीओपी प्रभारी समेत पांच गिरफ्तार

    जागरण संवाददाता, छपरा। छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र के टीओपी-एक (टाउन आउट पोस्ट/गंटक कालोनी) पर गुरुवार की देर रात पुलिसकर्मियों द्वारा व्यवसाय के साथ शराब पार्टी का आयोजन किया जा रहा था।

    पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस शराब पार्टी में टीओपी-एक के प्रभारी सब इंस्पेक्टर श्याम बिहारी पांडेय, एक अन्य पुलिसकर्मी, एक होमगार्ड के जवान और स्थानीय लोग शामिल थे।

    सूत्र बताते हैं कि स्थानीय युवक ने इस शराब पार्टी का वीडियो बनाकर वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष के वॉट्सएप पर भेज दिया था। वीडियो मिलने के बाद एसएसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एएसपी डॉ. राज किशोर सिंह के साथ वहां पहुंचकर छापेमारी की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान वहां शराब पार्टी कर रहे लोगों को गिरफ्तार किया। यह टीओपी डीआईजी आवास के नजदीक स्थित है। इतना ही नहीं, 28 मई को इसी टीओपी क्षेत्र में दिनदहाड़े युवक की चाकू गोदकर हत्या कर दी गई थी। छापेमारी के दौरान सभी पांचों आरोपितों को शराब पीते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया।

    ब्रेथ एनालाइजर से जांच में शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया है। एसएसपी डॉ. कुमार आशीष की इस त्वरित कार्रवाई ने पुलिस महकमे में हलचल मचा दी है।

    उल्लेखनीय है कि 22 जनवरी को मशरक उत्पाद थाने में शराब पार्टी के दौरान लड़की को नचाया जा रहा था। इसकी भी सूचना वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष को मिली थी। एसएसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए मढ़ौरा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में मढ़ौरा थाने के पुलिस को छापेमारी के लिए भेजा।

    डीएसपी वहां पहुंचकर शराब पी रहे पुलिस कर्मियों को पकड़ा। वहां से शराब की बोतल भी बरामद की गई है। इस दौरान शराब पी रहे उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सुनील कुमार, दारोगा कुंदन कुमार और सिपाही संतोष कुमार को गिरफ्तार किया गया था।

    नाका -एक के प्रभारी श्याम बिहारी पांडेय निलंबित:

    एसएसपी डॉ. कुमार आशीष ने शराब पार्टी में शामिल  नाका-एक  के प्रभारी, पुलिस अवर निरीक्षक श्याम बिहारी पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
    इनसे सात दिनों के भीतर विभागीय कार्यवाही के विरूद्ध स्पष्टीकरण की मांग की गयी है। साथ ही, गृहरक्षक सिपाही (201950) विराट राज आनंद के विरुद्ध आजीवन ड्यूटी से वंचित की अग्रतर कार्रवाई हेतु गृहरक्षा वाहिनी के वरीय समादेष्टा को प्रतिवेदन भेजी गयी है।

    शराब पार्टी में शामिल गिरफ्तार आरोपित का नाम एवं पता:

    • पुलिस अवर  निरीक्षा श्याम बिहारी पाण्डेय, प्रभारी नाका नंबर -एकभगवानबाजार थाना।
    • गृहरक्षक सिपाही/201950 विराट राज आनंद।
    • आशीष कुमार मिश्रा, पिता-मिथलेश मिश्रा, साकिन रोजा पश्चिम, थाना-नगर, जिला-सारण।
    • पवन कुमार नंदन, पिता-देवनंदन राय, सा.- घेघटा, थाना-मुफ्फसिल, जिला-सारण।
    • अनिल कुमार, पिता-श्याम बहादुर राय, साकिन-नयी बाजार, थाना-भगवान बाजार, जिला-सारण।