Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सारण के बाबा दूधनाथ मंदिर का शिवलिंग खंडित, गांव में तनाव का माहौल; पुलिस की टीम मौजूद

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 03:33 PM (IST)

    सारण जिले के रसूलपुर में बाल नवादा गांव के ऐतिहासिक बाबा दूधनाथ मंदिर में असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को खंडित कर दिया जिससे इलाके में आक्रोश है। 1734 में बने इस मंदिर में स्थापित शिवलिंग अर्धनारीश्वर रूप में था। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने पहुंचकर स्थिति को संभाला और शांति बनाए रखने की अपील की।

    Hero Image
    सारण में स्थित मंदिर और शिवलिंग टूटने के बाद घटनास्थल पर पहुंचे डीएम-एसएसपी। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, रसुलपुर/एकमा (सारण)। सारण जिले के रसूलपुर थाना क्षेत्र के नवादा पंचायत के बाल नवादा गांव स्थित ऐतिहासिक बाबा दूधनाथ मंदिर में अज्ञात असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग को धारदार हथियार से खंडित कर दिया।

    मंदिर का निर्माण वर्ष 1734 ईस्वी में हुआ था और यहां स्थापित शिवलिंग अर्धनारीश्वर रूप में था। घटना के बाद पूरे इलाके में आक्रोश फैल गया।

    डीएम-एसएसपी मौके पर पहुंचे, कई थानों की पुलिस तैनात

    घटना की सूचना मिलते ही जिलाधिकारी अमन समीर, वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष, एसडीपीओ राजकुमार, सीओ और कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

    अधिकारियों ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया। एकमा के पूर्व विधायक मनोरंजन सिंह उर्फ धूमल सिंह भी पहुंचे और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

    पुजारी ने सुबह देखा शिवलिंग है टूटा

    मंदिर के पुजारी अजीत दुबे के बताया कि13 जुलाई की रात भोग लगाकर मंदिर से गए थे। 14 जुलाई की सुबह पूजा करने पहुंचे तो देखा कि शिवलिंग खंडित है और उसका एक टुकड़ा गायब है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों के मुताबिक, धारदार हथियार से वार कर शिवलिंग को दो भागों में तोड़ा गया और बीच का हिस्सा उठाकर ले जाया गया।

    अफवाहें एवं अटकलों का बाजार तेज

    घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं तेज हैं। कुछ लोगों का मानना है कि शिवलिंग का हिस्सा धातु परीक्षण के लिए ले जाया गया, जबकि अन्य का कहना है कि जानबूझकर इस घटना को अंजाम दिया गया ताकि सांप्रदायिक तनाव फैलाया जा सके।

    मंदिर के अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं सुरक्षित

    मंदिर में शंकर भगवान, पार्वती जी, गणेश जी, लक्ष्मी जी, नन्दी जी, हनुमान जी समेत अन्य देवी-देवताओं की मूर्तियां भी स्थापित हैं, लेकिन उन्हें कोई क्षति नहीं पहुंचाई गई।

    पुलिस ने की शांति की अपील

    पुलिस प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस पदाधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि बहुत जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटनास्थल पर रसुलपुर थानाध्यक्ष उदय कुमार, एकमा थानाध्यक्ष एवं पुलिस बल तैनात हैं।