Chhapra Amritsar Train: छपरा से अमृतसर के लिए चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत
त्योहारों को देखते हुए रेलवे ने अमृतसर-छपरा और सासाराम-सिकंदराबाद के बीच विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है। अमृतसर-छपरा गाड़ी साप्ताहिक होगी और 28 सितंबर से शुरू होकर 10 फेरे लगाएगी। सासाराम-सिकंदराबाद ट्रेन 11 सितंबर से 21 नवंबर तक चलेगी जिससे यात्रियों को दशहरा और छठ में घर जाने में सुविधा होगी।

जागरण टीम, छपरा/रोहतास। त्योहारों के मौसम में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे प्रशासन ने अमृतसर-छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। रेलवे के इस कदम से दशहरा, दीपावली और छठ पर घर आने-जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
रेलवे जनसम्पर्क विभाग, वाराणसी से मिली जानकारी के अनुसार 04608/04607 अमृतसर-छपरा-अमृतसर साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी का संचालन अमृतसर से 28 सितम्बर से 30 नवम्बर तक प्रत्येक रविवार को तथा छपरा से 29 सितम्बर से 01 दिसम्बर तक प्रत्येक सोमवार को कुल 10 फेरों के लिए किया जाएगा।
04608 अमृतसर-छपरा साप्ताहिक पूजा विशेष गाड़ी अमृतसर से प्रत्येक रविवार सुबह 09:40 बजे चलेगी और ब्यास, जालंधर सिटी, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर, मुरादाबाद, बरेली, गोंडा, गोरखपुर होते हुए सोमवार सुबह 09:00 बजे छपरा पहुंचेगी।
वहीं, वापसी में 04607 छपरा-अमृतसर विशेष गाड़ी छपरा से प्रत्येक सोमवार दोपहर 12:00 बजे प्रस्थान कर सीवान, गोरखपुर, गोंडा, बरेली, सहारनपुर, अंबाला, लुधियाना, जालंधर होते हुए मंगलवार दोपहर 01:30 बजे अमृतसर पहुंचेगी।
इस विशेष गाड़ी में यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए शयनयान श्रेणी के 06, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 09, एल.एस.एल.आर.डी. का 01 तथा जनरेटर सह लगेज यान का 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाए जाएंगे।
सासाराम से चिरापल्ली सिकंदराबाद के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
त्योहार के मौसम देखते हुए रेलवे ने सासाराम व सिकंदराबाद के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। ट्रेन संख्या 07021 चिरापल्ली से प्रत्येक गुरुवार को चलेगी, जो अगले दिन शुक्रवार को सासाराम पहुंचेगी।
सासाराम से यह ट्रेन 07022 नंबर से चिरापल्ली सिकंदराबाद के लिए चलेगी। यह ट्रेन चिरापल्ली से 11 सितंबर से 20 नवंबर तक चलेगी। वहीं, सासाराम से 12 सितंबर से 21 नवंबर तक चलेगी।
बताते चलें कि महाकुंभ के दौरान भी रेलवे ने सासाराम से बड़े पैमाने पर स्पेशल ट्रेन चलाया था। इस ट्रेन के चलने से तेलंगाना, आंध्र प्रदेश सहित दक्षिण भारत के अन्य शहरों में जिले के काम करने वाले लोगों को दशहरा व छठ में घर आने जाने में सहूलियत होगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।