Bihar Bijli: बकाया राशि का 30 प्रतिशत जमा कर चालू कराएं बंद बिजली कनेक्शन, प्रशासन ने की अपील
शिवहर जिले में विद्युत शुल्क बकाया होने के कारण लगभग सात हजार उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए हैं। जिला प्रशासन ने इन उपभोक्ताओं को राहत देने के लिए पहल की है। उपभोक्ता बकाया का 30% जमा करके कनेक्शन फिर से जुड़वा सकते हैं। इसके लिए 5 सितंबर से विशेष कैंप लगाए जा रहे हैं।

संवाद सहयोगी, शिवहर। विद्युत शुल्क बकाया रहने के कारण जिले के लगभग सात हजार उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है। लिहाजा ऐसे उपभोक्ता सरकार की 125 यूनिट फ्री बिजली का लाभ नहीं उठा पा रहे हैं। ऐसे उपभोक्ताओं का कनेक्शन दोबारा बहाल करने व सरकार की मुफ्त बिजली योजना का लाभ मुहैया कराने के लिए जिला प्रशासन ने पहल शुरू कर दी है।
जिन विद्युत उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया है वह बकाया का 30 प्रतिशत राशि जमा कर बिजली कनेक्शन ले सकते हैं। इसके लिए पांच सितंबर से विशेष कैंप लगाया जा रहा है। इसकी जानकारी गुरुवार को समाहरणालय में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने दी है।
जिलाधिकारी ने बताया कि विद्युत बिल जमा नहीं करने के कारण कतिपय उपभोक्ताओं का विद्युत कनेक्शन विच्छेद हो गया है, जिसके कारण वे विद्युत सुविधा से वंचित है। साथ ही सरकार द्वारा मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत विद्युत विच्छेदित उपभोक्ता 125 यूनिट बिजली बिल पूर्णतः निःशुल्क किये जाने के लाभ से भी वचित हो रहे हैं।
उक्त उपभोक्ताओं को विद्युत कनेक्शन चालू कराने एवं राजस्व की वसूली हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उक्त शिविर के संचालन हेतु 11 दलों का गठन किया गया है।
शिविर में विद्युत विच्छेदित उपभोक्ता बकाया बिल को किस्तों में जमा कर विद्युत कनेक्शन चालू करा सकते है। साथ ही यदि किसी उपभोक्ता को लगता है कि उनका पुराना बकाया त्रुटिपूर्ण है। तो उसे ससमय सुधार कर विपत्र उपलब्ध कराया जाएगा।
जिलाधिकारी ने कहा कि विद्युत कनेक्शन विच्छेदित उपभोक्ता बकाया बिल को किस्तों में जमा कराकर अपना विद्युत कनेक्शन पुन: चालू करा सकते हैं। इसके लिए पांच सितंबर से विशेष शिविर का आयोजन किया जाएगा। बताया कि विद्युत संबंधित किसी प्रकार की शिकायत दर्ज कराने के लिए टोल फ्री नंबर 1912 पर कर सकते हैं।
मौके पर कार्यपालक अभियंता विद्युत छवींद्र प्रसाद सिंह, डीपीआरओ अनुराग कुमार, ओएसडी संदीप कुमार, व सहायक अभियंता विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।