Sheikhpura News: गले में फंसी झूले की रस्सी, 12 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत
शेखपुरा जिले के चेवाड़ा में एक 12 वर्षीय बच्ची मुस्कान कुमारी की झूले से गिरने के कारण दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय वह घर पर अकेली थी और उसके माता-पिता खेत में काम कर रहे थे। ग्रामीणों के अनुसार झूले की रस्सी उसके गले में फंस गई जिससे उसकी दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। जिले के चेवाडा के करंडे थाना क्षेत्र के अस्थावां गांव में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 12 वर्षीय बच्ची की जान चली गई। झूले में खेलते वक्त रस्सी गले में फंस गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मृत बच्ची की पहचान गांव निवासी रंजीत यादव की पुत्री मुस्कान कुमारी के रूप में हुई है, जो गांव के ही सरकारी स्कूल में चौथी कक्षा की छात्रा थी। घटना के समय मुस्कान घर में अकेली थी। परिजन खेत में धान की रोपनी में व्यस्त थे।
ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची घर के पास पीपल के पेड़ में झूला डालकर झूल रही थी, तभी अचानक संतुलन बिगड़ा और झूले की रस्सी गले में फंस गई। किसी के न होने से समय पर मदद नहीं मिल सकी और उसकी दम घुटने से मौत हो गई।
घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। मुस्कान चार बहनों में दूसरी थी और उसका एक छोटा भाई भी है।
सूचना मिलने पर करंडे थाना अध्यक्ष सह पुलिस सब-इंस्पेक्टर विनय कुमार ने बताया कि पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है। लिखित आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें- Muzaffarpur News: करंट लगने से मां-बेटे की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम
यह भी पढ़ें- Bhagalpur News: जोरी नदी के पास खेलने गए बच्चे, डूबने से तीन की हुई मौत
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।