Sheikhpura News: शेखपुरा में सहकारिता विभाग की स्कॉर्पियो नदी में गिरी, मची चीख-पुकार; कार के उड़े परखच्चे
Sheiतhpura News शनिवार को शेखपुरा में दिल दहलाना वाला हादसा हुआ। यहां जिला सहकारिता कार्यालय की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर रतोईया नदी में गिर गई। इस हादसे में तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए जिनमें प्रधान लिपिक विकास तिवारी परिचारी प्रवास चंद्र और चालक बबलू पासवान शामिल हैं। पुलिस ने सभी घायलों को शेखपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।

जागरण संवाददाता, शेखपुरा। Sheikhpura News: शनिवार को शेखपुरा में जिला सहकारिता कार्यालय की स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर बिना पानी के सूखी पड़ी रतोईया नदी में कूद गई। इस हादसे में कार्यालय के प्रधान लिपिक विकास तिवारी सहित तीन लोग घायल हो गए। सभी घायलों को पुलिस ने शेखपुरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है,जहां से तीनों की पावापुरी रेफर करने की कार्यवाही की जा रही है।
स्कॉर्पियो भाड़े पर कार्यालय में रखी गई थी
घायलों में कार्यालय का परिचारी प्रवास चंद्र तथा स्कॉर्पियो का चालक बबलू पासवान भी शामिल हैं। यह स्कॉर्पियो भाड़े पर कार्यालय में रखी गई थी। चालक शेखपुरा जिला के सिरारी थाना के माने गांव का है। प्रधान लिपिक विकास तिवारी औरंगाबाद तथा परिचारी प्रवास चंद बांका जिला के निवासी हैं।
मोड़ के पास घटी घटना, मचा हड़कंप
बताया गया तीनों विभागीय कार्य से मेहूस जा रहे थे,तभी शेखपुरा-मेहूस रोड में मुरारपुर मोड़ के पास यह कार रतोईया नदी में गिर गई। मौके पर पहुंची हथियावां थाना की पुलिस ने तीनों को कार से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।
कार की गति इतनी तेज थी कि पुल पर लगे ईंट के किनारे को तोड़कर नदी में जा गिरी। दूसरी तरफ सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार चलती कार की स्टेयरिंग प्रधान लिपिक ने चालक से जबरन अपने हाथ में ले लिया,जिससे कार अनियंत्रित होकर नदी में कूद गई।
गाड़ी नदी में गिर जाने पर क्या करें?
- शांति बनाए रखें: सबसे पहले, शांति बनाए रखें और घबराहट में न आएं।
- सुरक्षा के उपाय करें: यदि गाड़ी पानी में डूब रही है, तो तुरंत दरवाजे और खिड़कियां खोलें और सुरक्षित स्थान पर जाने का प्रयास करें।
- पानी से बाहर निकलें: यदि गाड़ी पानी में डूब गई है, तो तुरंत पानी से बाहर निकलने का प्रयास करें।
- सहायता के लिए पुकारें: यदि आप पानी से बाहर निकलने में असमर्थ हैं, तो तुरंत सहायता के लिए पुकारें।
- पानी से दूर जाएं: एक बार जब आप पानी से बाहर निकल जाएं, तो तुरंत पानी से दूर जाएं और सुरक्षित स्थान पर जाने का प्रयास करें।
- चिकित्सा सहायता लें: यदि आप घायल हुए हैं, तो तुरंत चिकित्सा सहायता लें।
- पुलिस को सूचित करें: घटना की जानकारी पुलिस को दें और आवश्यक कार्रवाई करें।
Ara News: आरा जंक्शन पर भीड़ हो जाएगी कम, रेलवे ने बनाया धांसू प्लान; यात्रियों की टेंशन होगी दूर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।