Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi: चहारदीवारी फांदकर भाग रहे बच्चों का वीडियो देख समझाइश देने स्‍कूल पहुंचे विधायक, छात्राओं से की बात

    By Mukesh KumarEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 22 Jul 2023 12:37 AM (IST)

    Sitamarhi बैरगनिया स्थित राजकीय प्लस 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय की चहारदीवारी फांद कर भाग रहे छात्र-छात्राओं का वायरल वीडियो को देखकर क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल प्रसाद शुक्रवार को पटना से सीधे विद्यालय पहुंचे जहां उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं शिक्षकों के साथ बैठक की एवं विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बैठक में विद्यालय के विकास के मुद्दे पर चर्चा की।

    Hero Image
    बैरगनिया के राजकीय प्लस टू उच्च विद्यालय के छात्र- छात्राओं को समझाते हुए विधायक मोतीलाल प्रसाद। जागरण

    बैरगनिया, संवाद सहयोगी: बैरगनिया स्थित राजकीय प्लस 2 उच्च माध्यमिक विद्यालय की चहारदीवारी फांद कर भाग रहे छात्र-छात्राओं का वायरल वीडियो को देखकर क्षेत्रीय विधायक मोतीलाल प्रसाद शुक्रवार को पटना से सीधे विद्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य एवं शिक्षकों के साथ बैठक की एवं विद्यालय का निरीक्षण किया। विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों के साथ बैठक में विद्यालय के विकास के मुद्दे पर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उन्होंने प्रधानाध्यापक श्याम बाबू पाल को बच्चों के पढ़ाई एवं क्लास को सुचारू संचालित करने को कहा। स्वच्छता बनाए रखने के लिए जगह जगह डस्टबिन रखने, शौचालय एवं बाथरूम सफाई पर ध्यान देने सहित कई कमियों को गिनाते हुए सुधार लाने को कहा।

    विधायक ने बच्‍चों को समझाया

    उन्होंने वर्ग कक्ष में जाकर बच्चों से उनकी समस्याओं से रूबरू होते हुए कुछ और विज्ञान विषय के शिक्षक की पदस्थापना कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने स्कूल से भागते हुए वायरल वीडियो की चर्चा करते हुए बच्चों को समझाया कि आप स्कूल में मन लगाकर पढ़ाई कीजिए।

    आपलोग चहारदीवारी फांद कर भागते हैं, आपका हाथ-पैर हाथ टूट जाएगा, चोटें आएंगी, तो जबाबदेही किनकी होगी? विधायक ने प्रधानाध्यापक को विद्यालय की चारदीवारी ऊंचा कराने का निर्देश दिया। पढ़ाई में कमजोर छात्र-छात्राओं के लिए एक स्पेशल क्लास संचालित कराने का निर्देश दिया।

    बैठक में विधायक के साथ विद्यालय समिति के सदस्य दामोदर गाड़िया, दीपक गाड़िया, वरीय शिक्षक, राजीव कुमार आलोक रंजन राय, गिरीशचंद्र सिन्हा, श्रीकांत कुमार, दीनानाथ कुमार, नरेंद्र कुमार आर्य, विनय कुमार, राजू कुमार, शिक्षका शालिनी भास्कर. लिपिक आनंद कुमार एवं सभी शिक्षक मौजूद थे।

    बताते चलें कि बुधवार को उक्त विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लंच के समय करीब 8 फीट ऊंची दीवार को फांद कर भागने का एक वीडियो वायरल हो रहा था।