Bihar Crime: सीतामढ़ी में सीएसपी संचालक की गोली मारकर हत्या, ग्रामीणों में आक्रोश
Sitamarhi News अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। सोमवार की सुबह करीब 11 बजे चोरौत थाना क्षेत्र के एक सीएसपी संचालन को अपराधियों ने गोली मार दी। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। डाक्टरों ने उसे सीतामढ़ी रेफर कर दिया है। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।

जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। Sitamarhi News: थाना क्षेत्र के नीमबाड़ी बाजार पर सोमवार को अपराधियों ने दिनदहाड़े छह राउंड गोली चलाई। सीएसपी संचालक की इलाज के दौरान मौत हो गई। बाइक सवार अपराधियों ने सीएसपी संचालक श्रवण कुमार यादव पर काउंटर के पास से अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। इस हमले में श्रवण कुमार बुरी तरह घायल हो गए। इस बीच बदमाशा फरार हो गया।
जब सीसीटीवी के फुटेज को खंगाला गया तो दिखा कि छह बार फायर किया गया। गोली की आवाज सुनकर मौके पर दौड़े। खून से लथपथ घायल श्रवण को चोरौत सीएचसी एंबुलेंस से सीतामढ़ी शहर स्थित डा.वरुण कुमार के निजी अस्पताल ले गए।
चिकित्सक ने उन्हें बचाने की हरसंभव कोशिश की, लेकिन गम्भीर चोटों और अत्यधिक खून बहने के कारण श्रवण कुमार ने दम तोड़ दिया। मृतक श्रवण कुमार मूल रूप से मधुबनी जिला के बासुकि दुर्गापट्टी गांव निवासी हैं।
वे वर्षों से चोरौत बैंक आफ इंडिया के सीएसपी का संचालन कर रहे थे। पांच माह से नीमबाड़ी चौक पर सीएसपी (कस्टमर सर्विस प्वाइंट) चला रहे थे। एक पल्सर बाइक पर सवार तीन की संख्या में अपराधी दोपहर करीब 11:45 बजे पहुंचे और संचालक से पूछा कि दस हजार कैश मिल जाएगा?
इतना कहते ही उसने छह राउंड गोलियां चला दीं। दुकान पर बैठे अन्य लोग इधर-उधर भागने लगे। फायरिंग के बाद शूटर तुरंत बाइक पर सवार होकर पुपरी की ओर भागने में सफल रहा।
घटना की जानकारी पाकर एसडीएम गौरव कुमार डीएसपी सुनीता कुमारी थाना प्रभारी मोनी कुमारी दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंची जांच की। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूरा घटनाक्रम महज कुछ मिनटों का था और अपराधी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए।
अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अपराधियों ने गोलीबारी के दौरान रुपये की लूटे या केवल हत्या की नीयत से हमला किया। पुलिस इस बिंदु पर जांच कर रही है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं। घटना की जानकारी पाकर सीतामढ़ी पुलिस कप्तान अमित रंजन घटनास्थल पर पहुंच कर जानकारी ली। कहा कि तीन शूटरों में से दो की शिनाख्त हो चुकी है। पुलिस की दो टीम छापेमारी कर रही है उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करेंगे। प्रथमदृष्टया में यह आपसी रंजिश का मामला प्रतीत हो रहा है।
उधर, मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोग इस घटना को पुलिस-प्रशासन की नाकामी बताते हुए आक्रोश जता रहे हैं। लोगों ने चोरौत पुपरी पथ पर टायर जलाकर आगजनी किया। बाजार के दुकान दारों में तनाव है। ग्रामीणों और व्यापारियों का कहना है कि यदि अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिए विवश होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।