Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: रीगा में पिकअप वैन की ठोकर सड़क किनारे खड़े दूध कारोबारी की मौत, चालक गिरफ्तार

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 03:08 PM (IST)

    Sitamarhi News रीगा-मेजरगंज पथ पर अशोगी गांव के पास हुई घटना में मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी रणजीत महतो (45) के रूप में हुई। इस घटना के बाद लोगों ने जाम लगा दिया। बीडीओ और सीओ के आश्वासन पर जाम समाप्त हुआ। घटना के चार घंटे बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

    Hero Image
    सड़क हादसे में मृतक की फाइल फोटो और दुर्घटनाग्रस्त पिकअप वैन। जागरण

    जागरण संवाददाता, सीतामढ़ी। जिले के रीगा-मेजरगंज पथ पर अशोगी गांव के पास शनिवार की सुबह पिकअप वैन की ठोकर से सड़क किनारे खड़े दूध कारोबारी की मौत हो गई। पिकअप वैन पर खाद लदा था। मृतक की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के खैरवा गांव निवासी रणजीत महतो (45) के रूप में की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना से आक्रोशित लोगों ने शव को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वार पर रख जमकर विरोध प्रदर्शन किया। काफी मशक्कत के बाद वहां पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी और अंचलाधिकारी ने लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया।

    इसके बाद करीब चार घंटे बाद जाम समाप्त कराकर पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने बताया कि मामले पिकअप वैन के चालक को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वाहन को भी जब्त कर लिया गया है।

    आक्रोशित लोग मृतक के लिए मुआवजा और लापरवाह चालकों पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे थे। मृतक को दो पुत्री और एक पुत्र हैं। तीनों नाबालिग हैं। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है। वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

    comedy show banner
    comedy show banner