Sitamarhi News: सीता कुंज पार्क में वाटिका, झरना, तालाब, व्यायाम उपकरण और बच्चों के पार्क की होंगी सुविधाएं
Sitamarhi News सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में मंदिर शिलान्यास की तैयारी चल रही है। सीताकुंज पार्क का जीर्णोद्धार किया जा रहा है जिसमें कई नई सुविधाएं विकसित की जाएंगी। भाजपा शिलान्यास के अवसर पर लोगों को जुटाने के लिए तैयारी कर रही है। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तैयारियों का जायजा लेने और निमंत्रण देने सीतामढ़ी आ रहे हैं।

संवाद सहयोगी, सीतामढ़ी। Sitamarhi News: माता सीता की प्राकट्य स्थली सीतामढ़ी के पुनौराधाम में मंदिर के शिलान्यास की तारीख तय होने के बाद यहां आसपास के अन्य स्थलों को भी विकसित करने का काम शुरू कर दिया गया है। सीतामढ़ी शहर स्थित नगर उद्यान सीताकुंज पार्क का जीर्णोद्धार वन विभाग की ओर से कराया जा रहा है।
पार्क में सीता वाटिका, झरना, तालाब, व्यायाम उपकरण, दो टिकट काउंटर और बच्चों के लिए पार्क की सुविधाएं विकसित की जाएंगी। माता सीता के दर्शन को आनेवाले पर्यटकों को यह लुभाएगा। पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री सुनील कुमार गुरुवार को सीतामढ़ी आए थे।
इस दौरान उन्होंने सीताकुंज पार्क का निरीक्षण किया। जिला वन अधिकारी अमिता राज ने बताया कि सीताकुंज पार्क के जीर्णोद्धार का कार्य सात करोड़ की लागत से कराया जा रहा है। अगले माह तक इसे पूरा कर लिया जाएगा। 10 दिनों के अंदर पार्क की फिनिशिंग का कार्य पूरा हो जाएगा।
सीताकुंज पार्क का विकास न केवल पर्यावरण संरक्षण में सहायक होगा, बल्कि यह पर्यटन को भी बढ़ावा देगा। नगर उद्यान सीताकुंज के सचिव प्रमोद नील ने कहा कि तैयार होने के बाद पार्क यहां आने वाले लोगों को आकर्षित करेगा। यह सीतामढ़ी वासियों के लिए गौरव का प्रतीक होगा। इसके जीर्णोद्धार की मांग वर्षों से की जा रही थी, जो अब साकार होने जा रहा है।
शिलान्यास को गांव-गांव पहुंच रहे कार्यकर्ता
शिलान्यास के अवसर पर लोग जुटें, भाजपा की ओर से इसकी भव्य तैयारी की जा रही है। नेता व कार्यकर्ता गांव-गांव पहुंच रहे हैं। शनिवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पश्चिम चंपारण सांसद डा. संजय जायसवाल बैरगनिया आएंगे।
वे नुक्कड़ सभा के माध्यम से लोगों को जागरूक करेंगे तथा कार्यक्रम में भाग लेने का आह्वान करेंगे। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह दो दिवसीय दौरे पर शनिवार को सीतामढ़ी आ रहे हैं। वे पुनौराधाम में माता जानकी का दर्शन पूजन करेंगे। आठ अगस्त को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा किए जाने वाले शिलान्यास व भूमि पूजन की तैयारी का जायजा लेंगे। इस कार्यक्रम में सनातनियों को शामिल होने के लिए अक्षत वितरण कर निमंत्रण देंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।