Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sitamarhi News: रील बनाने के दौरान 11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आया ट्रक ड्राइवर, घटनास्थल पर ही मौत

    सीतामढ़ी के मेजरगंज में एक दर्दनाक हादसे में ट्रक चालक की मौत हो गई। 25 वर्षीय बाबूलाल ट्रक पर रील बना रहा था तभी वह 11 हजार वोल्ट के तार के संपर्क में आ गया। मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच कर रही है।

    By Anil Tiwari Edited By: Ajit kumar Updated: Thu, 28 Aug 2025 05:05 PM (IST)
    Hero Image
    11 हजार वोल्ट तार के संपर्क में आने से हुआ हादसा। जागरण

    संवाद सहयोगी, मेजरगंज(सीतामढ़ी)। Sitamarhi News: थाना क्षेत्र के बसबिट्टा बाजार स्थित कबाड़ की दुकान के समीप गुरुंवार की सुबह ट्रक पर चढ़ कर रील बनाने के दौरान हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से ट्रक चालक की मौत हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलते ही लोगों की भीड़ जुट गई। विद्युत विभाग को सूचना देकर आनन- फानन में बिजली आपूर्ति काटी गई। मृत चालक की पहचान सहियारा थाना के मौदह गांव वार्ड दस निवासी मदन साह के पुत्र बाबूलाल उर्फ बउआ लाल कुमार(25) के रूप में की गई है।

    घटना की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार ने बताया कि ट्रक संख्या बीआर 06 जीए 3831 की छत पर चढ़कर चालक अपने मोबाइल से वीडियो ( रील) बना रहा था इसी दौरान ऊपर से गुजर रहे 11 हजार वोल्ट के तार स्पर्श हो जाने के कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।